कानपुर। रियल टाइम में फोटो, वीडियो और विजुअल स्टोरीज शेयर करने के मामले में फेसबुक कंपनी का इंस्टाग्राम ऐप वाकई कमाल का है। इतना पॉपुलर होने के बावजूद इंस्टाग्राम के बारे में कई सवाल लोगों को परेशान करते रहते हैं। तो इंस्टाग्राम के ऑॅफिशियल इंन्फो सेंटर से उनके जवाब हम खोजकर आपके लिए लाए हैं...

इंस्‍टाग्राम से जुड़े ये 5 सवाल सबको परेशान करते हैं,बेस्‍ट जवाब यहां मिलेगा

सवाल 1: इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या और उनके बारे में कैसे जानें?
जवाब : इंस्टाग्राम पर अगर आप अपने फॉलोअर्स की संख्या और उनके बारे में जानना चाहते हैं। तो इंस्टा ऐप पर जाएं और सबसे पहले राइट साइड बॉटम में अपने प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें। इसके बाद सबसे ऊपर बाईं ओर आपकी प्रोफाइल पिक और उसके ठीक बगल में आपके फॉलोअर्स की संख्या नजर आएगी। अपने फॉलोअर्स के बारे में जानने के लिए followers बटन पर टैप करें तो पूरी लिस्ट ओेपन हो जाएगी।

इंस्‍टाग्राम से जुड़े ये 5 सवाल सबको परेशान करते हैं,बेस्‍ट जवाब यहां मिलेगा

सवाल 2 : इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स या फॉलोइंग पर्सन के आनलाइन आने पर नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त करें?
जवाब : इंस्टाग्राम पर अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिसके द्वारा आपके फॉलोअर सर्किल में से किसी के ऑनलाइन आने पर आपको नोटिफिकेशल मिल सके। हालांकि किसी भी इंस्टाग्राम यूजर का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए आपके पास दो तरीके है।

A - ऐप में राइट हैंड टॉप पर प्लेन ऑप्शन पर टैप कर डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में जाएं और संबंधित यूजर को सर्च कर उसकी लेटेस्ट एक्टीविटी देखें। इससे आपको ऐप पर उसके ऑनलाइन होने की रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी।

B - ऐप में नीचे दिए हर्ट शेप पर टैप करके आपके सर्किल में रिसेंटली हुई सभी एक्टीविटीज के बारे में आप सेकेंड बाई सेकेंड जानकारी ले सकते हैं।

इंस्‍टाग्राम से जुड़े ये 5 सवाल सबको परेशान करते हैं,बेस्‍ट जवाब यहां मिलेगा

सवाल 3 : अगर इंस्टाग्राम अकाउंट लंबे समय तक लॉगइन ना करें, तो अकाउंट डिएक्टीवेट किए जाने की समय सीमा क्या है?
जवाब : इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टीवेट किए जाने की कोई तय समय सीमा निर्धारित नहीं है। हालांकि इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में कहा है कि अपने अकाउंट को एक्टिव बनाए रखने के लिए जब तब उस अकाउंट पर लॉगइन, पोस्ट, कमेंट, लाइक आदि करते रहें।

सवाल 4 : इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक के बगल में दिखने वाला इनवर्टेड ड्रॉप साइन क्या बताता है?
जवाब : इंस्टाग्राम पर यूजर प्रोफाइल के बगल में दिखने वाला उल्टा ड्रॉप सिंबल आपको अपने फ्रेंड नेटवर्क या इंट्रेस्ट के आधार पर नए लोगों या सेलेब्रिटीज को फॉलो करने की सुविधा देता है। इस साइन पर टैप करके आप इंस्टाग्राम द्वारा सजेस्टेड लोगों की वो लिस्ट देख पाएंगे, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

इंस्‍टाग्राम से जुड़े ये 5 सवाल सबको परेशान करते हैं,बेस्‍ट जवाब यहां मिलेगा

सवाल 5 : क्या हम इंस्टाग्राम आईडी से अपना फेसबुक अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं?
जवाब : फेसबुक आईडी से इंस्टाग्राम पर लॉगइन किया जा सकता है, लेकिन इंस्टाग्राम आईडी से यूजर फेसबुक पर लॉगइन नहीं कर सकते। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम ऐप पर अपना फेसबुक अकाउंट ऑटो लिंक भी कर सकते हैं। यानि आप इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को ऑटोमेटिक उसी वक्त फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव पर रखना हुआ आसान! जानिए तरीका

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

अब PUBG आ गया है Xbox पर, जानिए आप कैसे लेंगे गेम का मजा

Technology News inextlive from Technology News Desk