(1) Lenovo A2010 :-
अगर 5000 से कम कीमत के सबसे अच्छे 4जी स्मार्टफोन की बात करें, तो Lenovo A2010 से बेहतर कोई नहीं। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो लेनेवो के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Lenovo A2010 में 5 एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2000 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,718 रुपये है।

(2) ZTE Blade Q Lux 4G :-
इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो जेडटीई के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Blade Q Lux 4G में 8 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2200 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

(3) Phicomm Energy 653 :-
इसमें 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.1 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Phicomm Energy 653 में 8 एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2230 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत भी 4,999 रुपये है।

(4) XOLO LT900 LTE :-

इसमें 4.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.5 GHz का डुअल-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो जोलो के इस 4जी हैंडसेट में 1 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Blade Q Lux 4G में 8 एमपी का रियर कैमरा और 1एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 1810 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk