खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
1- रिलायंस जियो और उसकी गीगा फाइबर ब्राडबैंड सर्विस सबसे सस्ते दामों के साथ सभी को 4G इंटरनेट प्लान देने का दावा कर रही है। वेलकम ऑफर के तहत तीन महीने के लिए 4G डाटा मुफ्त दिया गया है। एक दिन मे आप सिर्फ 4 जीबी डाटा ही 4G स्पीड से चला सकते हैं। ब्राडबैंड गीगीफाइबर ने 400 रूपये के साथ सबसे सस्ता प्लान बाजार मे उतारा है। जिसमे एक दिन की वैलेडिटी दी गई है। कंपनी ने 5000 हजार रुपये मे एक महीने तक रोज 4 जीबी डाटा देने का वादा किया है।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
2- बीएसएनएल ने भी उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ता डाटा प्लान बाजार मे उतारा है। जिसकी ओर उपभोक्ता अकार्षित भी हो रहे हैं। बीएसएनएल ने 249 रुपये मे ब्राडबैंड इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है। जिसे यूजर को हर महीने 300 जीबी डाटा मिलेगा।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
3- एयरटेल ने जियो का टक्कर देने के लिए 1498 रुपये मे पूरे साल के लिए 4G/3G प्लान लॉन्च किया है। जिसमे 1 महीने के लिए 1जीबी 4G डाटा मिलेगा। 1 जीबी खत्म होने के बाद 3G की स्पीड आएगी। 12 महीनों तक 51 रुपये के रीचार्ज से आप इस ऑफर का आनंद ले सकते हैं।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
4- वोडाफोन फ्लेक्स
एयरटेल, रिलायंस जियो और बीएसएनएल के शानदार 4G/3G ऑफर्स के बाद वोडाफोन ने भी अपने उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए फ्लेक्स स्कीम लॉन्च की है। यह प्लान 119 रुपये के छोटे रिचार्ज से शुरु होगा। 399 रुपये के प्लान मे 1750 फ्लेक्स मिलेंगे जो 28 दिनों के लिए वैलेड होंगे।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
5- टाटा डोकोमो ने 8 रुपये मे 35 एमबी 3G देने का वादा किया है। डोकोमो यूजर को 1299 रुपये मे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G मिलेगा।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
6- एयरसेल ने 40 एमबी 3G डाटा 8 रुपये मे उपभोक्ताओं को उपलब्द करवाया है। कंपनी 1697 रुपये मे 20 जीबी डाटा दे रही है जो 28 दिनो तक वैलेड है। एयरसेल का बेस्ट 3G प्लान 175 रुपये का है।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
7- Idea ने 15 दिनो के लिए 150 रुपये मे 1जीबी का 4G प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 299 रुपये मे 28 दिनो के लिए 1.25 जीबी 3G डाटा स्टूडेंट के लिए है। कंपनी ने 952 रुपये मे 4 जीबी का 3G 3 महीने के लिए निकाला है।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
8- टाटा फोटान ने यूजर्स के लिए 655 रुपये मे 45 दिनों के लिए 3.5 जीबी डाटा देने का वादा किया है। 4,999 रुपये मे फोटान ने 1 साल के लिए 30 जीबी का डाटा प्लान मार्केट मे उतारा है। कंपनी ने 455 रुपये मे 2.50 जीबी डाटा का प्लान यूजर के लिए लॉन्च किया है।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
9-  एमटीएस एमब्लेज 101 रुपये मे 200 एमबी डाटा 28 दिनो के लिए यूजर को दे रहा है। कंपनी ने 1599 रुपये मे 28 दिनो के लिए 28 जीबी डाटा का प्लान लॉन्च किया है।

खूब चलाओ इंटरनेट ये रहे 10 सबसे सस्‍ते डाटा प्‍लान
10- एक्ट फाईबर नेट को बहुत से लोग बीम फाइबर के नाम से जानते हैं। कंपनी ने 1999 रुपये मे 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा देने का वादा किया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk