श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टाॅप कमांडर शामिल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के बोनाबाजार इलाके में बंदे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना खुफिया सूचना मिली। इस पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

आतंकवादी मुन्ना लाहौरी का पाकिस्तान से था कनेक्शन

सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागी तो तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी माेर्चा संभाल लिया। इस दाैरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी ढेर कर दिया है। मुन्ना लाहौरी एक पाकिस्तानी नागरिक था। वह कश्मीर में नागरिक हत्याओं की एक सीरीज के लिए जिम्मेदार था।

Kargil Vijay Diwas 2019: सीएम योगी ने शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस बनाने में था माहिर

आतंकी मुन्ना लाहौरी को बिहारी के नाम से भी जाना जाता है। वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती कराने का काम भी करता था। साथ ही वह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस बनाने में काफी एक्सपर्ट था। लाहाैरी के साथ ही उसका सहयोगी आतंकवादी भी मारा गया है।मारे गए दोनों आतंकियों से हथियार, गोला-बारूद, बंदूक अादि बरामद हुआ है।

National News inextlive from India News Desk