सुधीर कुमार गौतम
सुधीर कुमार गौतम क्रिकेट की दुनिया एक ऐसा नाम है जो हर किसी की जुबान पर है। 1981 में बिहार मुजफ्फरपुर में जन्में सुधीर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं। साल 2003 से यह भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इनका क्रेज इसी से पता चलता है कि यह 2006 में लाहौर और 2007 में बांग्लादेश तक साइकिल से मैच देखने गए। जब भी कहीं इंडिया का मैच होता है ये एक दिन पहले रात में अपने शरीर पर तिरंगे के कलर के बॉडी पेंट करते हैं। जब उनके इस क्रेज के बारे में सचिन को पता चला तो साल 2011 का विश्वकप जीतने के बाद उन्होंने खुद उसे स्टेडियम से ड्रेसिंग रूम बुलवाया। सचिन के रिटायर होने के बाद भी आज सुधीर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

मोहम्मद बशीर बोजाई
यह भी पाकिस्तान के क्रेजी क्रिकेट फैन हैं। हालांकि क्रिकेट ये सुपर फैन दूसरों से कुछ अलग है। मोहम्मद बशीर बोजाई नाम का ये शख्स पाकिस्तान में पैदा हुए और इन्होंने एक हिंदुस्तानी लड़की से शादी की है। यह हमेशा कहते हैं कि जिस देश में गंगा बहती है, उस देश में उनकी बीवी रहती है। इसके अलावा बशीर महेंद्र सिंह धोनी के दीवाने हैं पर उतने ही जबरदस्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सर्पोटर है। वो दोनों के लिए चियर करते है। बशीर सबसे पहले चर्चा में आये जब वो 2014 में टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान बंग्लादेश में दिखाई दिए। इसके बाद वो वर्ल्ड कप के दौरान भी नजर आये। धोनी इन्हें एक बार मैच के टिकट भी दे चुके हैं। हालाकि बशीर पाकिस्तान के हर मैच में शामिल नहीं होते पर आईसीसी के करीब करीब हर उस मैच में दिखाई देते हैं जिसमें इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होते हैं।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं


कार्ल ट्यूसर
ऑस्ट्रेलिया के क्रेजी कार्ल ट्यूसर का नाम भी इसमें शामिल है। यह भी कार्टून वाले लिबास में मैच में दिखाई देते है। शायद लैरी से प्रभावित होकर कंगारू की कास्ट्यूम में सजे कार्ल ट्यूसर ऑस्ट्रेलिया के सुपर फैन बन कर उभरे हैं। आज वह एक सेलेब्रेटी से बन चुके हैं। वे काफी तेज आवाज में चिल्ला कर अपनी टीम को इंस्पायर करने की ताकत रखते हैं।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

ल्यूक गिलियन
ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक ल्यूक गिलियन का नाम भी क्रिकेट के सबसे बड़े फैन में शामिल है। ल्यूक गिलियन लंदन के एक रेस्ट्रां में शेफ कार काम करते हैं। वे सिर्फ टेस्ट मैच ही देखते हैं, इसलिए जब भी ऑस्ट्रेलिया सफेद कपड़ों में मैदान पर उतरती है, अपने देश का राष्ट्रगीत गाते हुए हाथ में झंडा लहराते ल्यूक वहां दिख जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के बीच फ्लोरल शर्ट पहने अलग ही दिखाई देते हैं। ल्यूक ने और ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई सर्मथक जुटाने के लिए ‘Wavin the flag’  नाम से अपनी वेब साइट भी बनाई है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को देश-विदेश में होने वाले मैच देखने के लिए टूर-ऑपरेटर की तरह सेवाएं मिलती हैं। इन्होंने 1995 से टीम का सपोर्ट करना शुरू किया था।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

राम बाबू
भारत के सुधीर कुमार गौतम की तरह ही मोहाली के राम बाबू भी क्रिकेट के क्रेजी फैन हैं। सुधीर को मिलने वाले प्यार और सम्मान ने मोहाली के राम बाबू को क्रिकेट के लिए अपना प्यार दुनिया के सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया। महेंद्र सिंह धोनी का ये दीवाना भारत के हर मैच के दौरान जिसमें धोनी खेल रहे होते हैं अपने सीने पर उनका नाम लिख कर मौजूद रहने की कोशिश करता है। वैसे ये आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का फैन है। जिससे अब इनका एक अनोखा रूप आईपीएल सीजन 10 में भी देखने को मिलेगा।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

चाचा क्रिकेट  
पाकिस्तान में भी क्रिकेट का एक ऐसा क्रेजी फैन हैं। जिन्हें चाचा क्रिकेट नाम से जाना जाता है। इनका असली नाम चौधरी अब्दुल जलील है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले चाचा क्रिकेट पाकिस्तान में होने वाले लगभग हर मैच को देखने जाते हैं। इन्होंने अपने कपड़ों पर पाकिस्तान के तिरंगे को बनवा रखा है। इसके अलावा वह स्टेडियम में हरा लिबास और सफेद टोपी पहनकर ही जाते हैं। इसके अलावा एक पाकिस्तानी झंडा भी हाथ में लिए रहते हैं। इस दौरान यह पाकिस्तान की टीम को चियरप करने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद और जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा ऐसे नारे लगाते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम के हर दौरे के में उनकी यात्रा का खर्च उठाता है। अब्दुल जलील 1980 में वे अबू धाबी में एक ड्राइवर की नौकरी किया करते थे। इनकी पहचान शारजाह में होने वाले क्रिकेट मैचों से मिली है।
चौंकिए मत, ये है रैना के BCCI के सालाना ग्रेडिंग से बाहर करने का कारण

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

पर्सी अभयशेखर

श्रीलंका के अभयशेखर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह जब श्रीलंकाई टीम को सर्पोट करने के लिए मैदान पर आते हैं तो कहीं से भी एक फैन नहीं लगते। उनका लुक देख देख कर ऐसा ही लगता है कि वे श्रीलंकाई टीम के सदस्यों में से एक हैं। 76 साल के हो चुके पर्सी पिछले पचास से ज्यादा सालों से से बाउंड्री पर खड़े होकर अपनी टीम को चियर करने हर जगह श्रीलंकन टीम के साथ देखे जा सकते हैं। हाथों में अपने देश का झंडा थामे पर्सी को उनकी फनी राइम्स के लिए भी जाना जाता है।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

लैरी

एंड्री रेफ्ट्रे यानि लैरी क्रेजी फैन्स के सदस्य हैं। ऑस्ट्रेलिया में लेक्चरर लैरी क्रिकेट मैच के दौरान एक अलग ही शख्स बन जाते हैं। आयरलैंड को सर्पोट करने वाले लैरी पहली बार 2015 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चियर करते दिखे। इस दौरान यह एक हाथ में बियर का गिलास और दूसरे हाथ में वर्ल्ड कप का रिप्लिका लिए पहली बार दिखे थे। हालांकि अब वह बनाना जैसी कॉस्ट्यूम में अब वहां मौजूद रहते हैं। वो अपने फनी गिग्स से क्रिकेट को और भी मजेदार बनाते हैं। हर मैच के दौरान यह आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2003 का फाइनल जिसमें सचिन हुए थे 4 रन बनाकर आउट

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

बार्मी-आर्मी
बार्मी-आर्मी आज इंग्लैंड का एक फेमस क्रिकेट फैन्स का ग्रुप है। क्रिकेट फैन्स का यह ग्रुप खुद को इंग्लैंड टीम का अघोषित 12वें खिलाड़ियों को देखता है। इसने आज अपनी एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुड़ते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि आज दुनिया में इंग्लैंड टीम जहां भी जाती है, उसका उत्साह बढ़ाने के लिए बार्मी-आर्मी भी वहां होती है। स्टेडियम के अलावा यह फैन्स क्लब मैच से पहले और बाद में भव्य पार्टियां भी आयोजित करती है।

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

शोएब अल बुखारी
शोएब अल बुखारी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के क्रेजी फैन हैं। आज बांग्लादेश की टीम जिस मुकाम पर है कुछ सालों पहले यहां नहीं थी। इसके बावजूद शोएब अल बुखारी हमेशा से उनको सर्पोट करने के लिए मौजूद रहते थे। शरीर पर बांग्लादेश के फ्लैग की धारियां बनाये शोएब स्टेडियम से अपनी टीम को झंडा लहराते हुए सर्पोट करते हैं। उनका लुक देख कर कभी कभी लगता है कि वो भारत के सुधीर गौतम से प्रभावित हैं। 

क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन,जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk