स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

उत्‍तिष्ठ जाग्रत: यानि हिम्‍मत से उठो और अपनी इच्‍छा शक्‍ति को जागओ और आगे बढ़ने का प्रयास करो। हिम्‍मत हारने को स्‍वामी विवेकानंद सही नहीं मानते थे।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

तूफान की तरह बढ़ो: स्‍वामी विवेकानंद का कहना था कि हमें अपने मार्ग पर पूरी शक्‍ति से एक तूफान की तरह आगे बढ़ना चाहिए। आधे अधुरे मन से हम अपने लक्ष्य को भी प्राप्‍त नहीं कर सकते और नाही कोई परिवर्तन ला सकते हैं।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

अपने अनुभवों से सीखो: विवेकानंद जी का मानना था कि हमें अपने अनुभव से ही सीखना चाहिए। सही गलत का वास्‍तविक ज्ञान हमें अनुभवों से ही होता है वही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
तिरंगे झंडे वाला पायदान बेचने पर सुषमा स्‍वराज ने अमेजन को लगाई फटकार

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

मेहनत, कोशिश और दृढ़ता: बिना मेहनत, प्रयास और लक्ष्य प्राप्‍ति के दृढ़ निश्‍चय के मंजिल नहीं मिलती इसलिए ये तीनों गुण वे प्रत्‍येक इंसान में देखना चाहते थे।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

ज्ञान की खोज: स्‍वामी विवेकानंद की शिक्षा है कि ज्ञान तो सर्वत्र मौजूद है पर उसकी खोज हमें अपने आप अपने भीतर से ही करना होती है।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

सोच पर नियंत्रण: इसे विवेकानंद जी मस्‍तिष्क पर अधिकार या नियंत्रण कहते थे। उनका मानना था कि हमें अपने विचारों को नियंत्रित करना आना चाहिए। स्‍वामी विवेकानंद विकास के लिए आचरण और विचारों में नैतिकता और शुद्धता को अनिवार्य मानते थे। गंदी सोच और आचरण कभी इंसान को बड़ा नहीं बनाती।
तुम पैसे गिराकर देखो, हम वापस करने घर आएंगे : दिल्‍ली पुलिसवाला

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

स्‍वतंत्र विकास: स्‍वामी विवेकानंद कहते थे कि ज्ञान को बंधन में नहीं होना चाहिए फिर वो बंधन धर्म को हो या जाति का। ज्ञान आपको स्‍वतंत्र बनाता है तो लोगों को एक दूसरे का सम्‍मान करना और आपस में प्रेम करना सिखाओं इसके लिए धर्म, संप्रदाय और जाति के बंधनों से मुक्‍त हो जाना चाहिए।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

कभी ना भूलने वाले तीन नियम: स्‍वामी विवेकानंद का कहना था कि तीन नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। 1 उन लोगों से कभी घृणा मत करो जो तुम्‍हें प्रेम करते हैं, 2 अपने मददगारों को कभी मत भूलो और 3 जो तुम पर विश्‍वास करें उन्‍हें कभी धोखा मत दो।

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

न्‍यायप्रियता: उनका कहना था कि इंसान को हमेशा न्‍याय के मार्ग पर चलना चाहिए। इसके लिए उसे निंदा, प्रशंसा और सम्‍मान पाने की कोशिश से ऊपर उठ जाना चाहिए।
वीडियो में छलका बीएसएफ जवान का दर्द, जागा अमला

स्‍वामी विवेकानंद की ये 10 शिक्षायें हर युवा को रखनी चाहिए याद

आत्‍म सम्‍मान: उनकी सबसे बड़ी शिक्षा थी कि अपने को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ। जब तक हम यह स्‍वीकार नहीं करते कि हमारे अंदर भी ईश्‍वर का वास है और हम सबसे बेहतर हैं तब तक हम मुक्त नहीं हो सकते।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk