लगातार उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा

फिलहाल उसकी हालत काफी खराब है और लगातार उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है। मुकेश शेखपुरा के तोयगढ़, थाना जयरामनगर का रहने वाला है। पीएमसीएच में इमरजेंसी में मौजूद उसके मामा धीरज ने बताया कि पुलिस ने जुल्म की इंतिहां कर दी है। यह ऐसी घटना है, जिससे हर कोई हिल जाये। वैसे घरवाले डर से बहुत कुछ बोल नहीं रहे थे। वहीं, उसके मामा धीरज का कहना है कि पुलिस पहले बरबीघा थाने ले गई, उसके बाद एसपी साहब की कोठी पर ले जाकर पीटा गया और कई तरह के जुल्म ढाए गए।

पुलिस ने कहा, नहीं हुई पिटाई

इधर, डीजीपी ने सूचना मिलते ही एसपी शेखपुरा बाबू राम को जांच करने का आदेश दिया। एसपी बाबू राम ने बताया कि मुकेश पर पहले से दो मामले हैं, जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया और 24 तारीख की रात ही उसकी तबियत खराब हो गई। उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी आंत में इंफेक्शन की बात सामने आई। उसे पहले से ही चोट थी और वह दर्द की शिकायत करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई का आरोप गलत है।