अप्रैल जून तिमाही में बढी संख्या

दूरसंचार नियामक के मुताबिक देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से बढ रही है. यह दूरसंचार कंपिनयों के लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या अप्रैल से जून तिमाही में 1.07 फीसदी बढकर जून 2014 के अंत में 94.29 करोड़ हो गई है. नियामक ने अपनी एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि पूर्व तिमाही अर्थात्ा जनवरी से मार्च में ग्राहकों की संख्या सिर्फ 93.30 करोड़ करोड ही थी. ऐसे में ग्राहकों की संख्या में 1.07 बढोत्तरी होना दूरसंचार कंपनियों के लिए बेहतर साबित हो रहा है.

1.15 फीसदी की हुई बढोतरी

वर्तमान में बढती दूरसंचार उपभोक्ताओं के संबंध में दूरसंचार नियामक का यह भी मानना है देश में ग्राहकों की संख्या में 1.15 प्रतिशत की बढोत्तरी हो रही है. आंकडों के मुताबिक देश में 31 मार्च 2014 को दूरसंचार का जो घनत्व 75.23 प्रतिशत था वह 30 जून 2014 को बढकर 75.80 फीसदी हो गया है. इसके साथ्ा ही वायलैस ग्राहकों की संख्या जो मार्च 2014 में 90.45 करोड़ थी वह जून 2014 में 91.49 फीसदी पहुंच गई है.

Business News inextlive from Business News Desk