लाखों रुपए लिए, लेकिन 6 महीने से नहीं कराया टूर

पीडि़तों के हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस

<लाखों रुपए लिए, लेकिन म् महीने से नहीं कराया टूर

पीडि़तों के हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस

BAREILLYBAREILLY:

कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित स्थित म¨हद्रा टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के ऑफिस पर फ्राइडे को लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। कंपनी के ऑफिस पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया किछह महीने पहले उनसे टूर के नाम पर लाखों रुपए जमा कराए गए। लेकिन म् महीने बीतने के बावजूद कंपनीने उन्हें किसी टूर पर नहीं भेजा। टूर कैंसिलेशन के लिए कहने पर भी कंपनी ने ऐसा नहीं किया। न ही उनके पैसे लौटाए। जिसके बाद सभी लोगों ने जमकर हंगामा किया। पीडि़तों ने एसपी सिटी को फोन कर शिकायत की तो उन्होंने मौके पर पुलिस भेजी। सैटरडे को दोनों पक्षों को एसपी सिटी ऑफिस बुलाया गया है।

ख्ब् घंटे का दिया टाइम

बारादरी के फाइक इंक्लेव निवासी व्यापारी हैदर अली ने बताया कि छह महीने पहले उन्होंने देश के विभिन्न शहरों में टूर का पैकेज बुक कराया। पहली किस्त के फ्भ् हजार रुपए उन्होंने जमा किए थे। उन्हें केरल भेजने की बात कही जा रही थी लेकिन भेजा नहीं गया। बदले में उन्होंने नैनीताल का पैकेज मांगा लेकिन कंपनी इस पर भी टरकाती रही। जिसके बाद उन्होंने टूर रद कर रूपए वापस मांगे तो कंपनी ने रुपए देने से ही मना कर दिया। इसी प्रकार रितेश अग्रवाल, मोनल अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विशाल गोयल, मोहन अग्रवाल समेत करीब एक दर्जन अन्य लोगों से भी कंपनी ने टूर प्लान के नाम पर भ्0 से म्0 हजार रुपए जमा कराए लेकिन किसी को टूर पैकेज पर नहीं भेजा।

-----------------------

शिकायत के बाद कंपनी को ख्ब् घंटे का समय दिया गया है। समस्या का हल नही निकलने पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

-

रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी