86 बस्तियों में सुविधाएं नहीं

उन्होंने कहा कि अगर टाटा स्टील लीज एग्र्रीमेंट के तहत 86 बस्तियों में सुविधाएं नहीं अवेलेबल कराती है तो जमशेदपुर में नगर निगम का चुनाव कराया जाएगा, ताकि गवर्नमेंट अपने लेवल से वहां फैसिलिटी दे सके। उन्होंने कहा कि सुविधा को लेकर चीफ मिनिस्टर से भी बातचीत चल रही है। मीटिंग में एडीसी गणेश कुमार के अलावा जेएनएसी, एमएनएसी व जुगसलाई म्यूनिसपैलिटी के स्पेशल ऑफिसर सहित अन्य प्रेजेंट थे।

मुद्दों पर चर्चा

अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर ने कहा कि मीटिंग में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके तहत सिटी बसों का परिचालन दुरुस्त करने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रूट चार्ट व टाईम टेबल अवेलेबल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बसों के जरिए डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म स्पॉट को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट के सभी टूरिज्म स्पॉट को डेवलप किया जाएगा। घाटशिला के आमाडूबी गांव को टूरिज्म विलेज बनाया गया है। 27 दिसंबर को इसका इनॉगरेशन किया जाएगा। इसके अलावा बैद्यनाथ धाम, दुमका, गिरीडीह, पारसनाथ, मलोरी, वासुकीनाथ और देवड़ी मंदिर को भी डेवलप किया जाएगा।

Report by :jamshedpur@inext.co.in