-सोमवार के लिए एक दिन पूर्व बिके थे 390 टिकट

-मंगलवार के लिए सैलानियों ने खरीदे 200 टिकट

आगरा। चांदनी रात में ताज के दीदार का सैलानियों में क्रेज है। मंगलवार को अंतिम दिन होने वाले रात्रि दर्शन के लिए सोमवार को 200 टिकट बिके। वहीं, सोमवार रात को भी सैलानियों ने ताज का दीदार किया।

माह में पांच दिन (पूर्णिमा, उससे दो दिन पूर्व और दो दिन बाद) ताज चांदनी रात में खुलता है। इस बार पहला दिन शुक्रवार का साप्ताहिक बंदी का रहने से रात्रि दर्शन चार दिन का ही रहा। शनिवार से शुरू हुआ रात्रि दर्शन मंगलवार तक चलेगा। इसके लिए सोमवार सुबह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के माल रोड स्थित कार्यालय पर टिकट के लिए पर्यटक पहुंचे। हालांकि, 400 में से 200 टिकट ही बिक पाए। वहीं, सोमवार रात 8:30 से 12:30 बजे तक आठ बैच में रात्रि दर्शन हुआ। इसके लिए एक दिन पूर्व रविवार को 390 टिकट बिक गए थे।