- यात्रा मजिस्ट्रेट के निर्देश के बावजूद बीमार यात्री को हेली कंपनियों ने उपलब्ध नहीं कराया हेलीकॉप्टर

- एक पुलिस अधिकारी ने हेली कंपनी के स्टाफ के जड़ा थप्पड़, तीन घंटे ठप रहा केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों की हार्टअटैक से मौत हो गई. इनमें से एक यात्री की केदारनाथ में अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे गुप्तकाशी लाने के लिए हेली सेवा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. लेकिन, 45 मिनट तक हेली कंपनी उन्हें टालती रही, जिससे यात्री ने हेलीपैड पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस के एक अधिकारी और हेली कंपनी के स्टाफ के बीच विवाद हो गया. माहौल इस कदर गरमाया कि उक्त अधिकारी ने हेली कंपनी के स्टाफ पर थप्पड़ जड़ दिया. विरोध में हेली कंपनियों ने तीन घंटे तक हेली सेवाएं बंद रखीं. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर ही हेली सेवाएं शुरू हो पाई.

मृत यात्री के परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार एमजी रोड, गोरगांव (मुंबई) निवासी विनोद व्यास (51) पुत्र घीसू लाल व्यास ट्यूजडे को परिजनों के साथ केदारनाथ दर्शनों को आए थे. इस दौरान अचानक विनोद की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें सिक्स सिग्मा अस्पताल ले गए, जहां मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने की बात कही. लेकिन, धाम में तैनात यात्रा मजिस्ट्रेट कमलेश मेहता के निर्देश के बाद भी बीमार यात्री को 45 मिनट तक हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. जिससे कुछ ही देर में यात्री ने दम तोड़ दिया. हेली कंपनी के रवैये से नाराज पुलिस के एक अधिकारी व हेली कंपनी के स्टाफ के बीच विवाद हो गया और पुलिस अधिकारी ने गुस्से में स्टाफ को थप्पड़ जड़ दिया. मृत यात्री के परिजन व अन्य यात्री भी हंगामा करने लगे और उन्होंने हेली स्टाफ की पिटाई कर दी. इधर, हेली कंपनी के स्टाफ से हुई मारपीट से गुस्साए हेली कंपनियों के संचालकों ने दोपहर 12 बजे से तीन घंटे हेली सेवाएं बंद रखीं. दोपहर बाद तीन बजे हेली सेवाएं दोबारा शुरू हो पाई. केदारनाथ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि यात्री और हेली स्टाफ के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया. जबकि, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना था कि हेली कंपनी ने केदारनाथ में तय नियम व शर्तों के विपरीत कार्य किया, जिससे बीमार यात्री को हायर सेंटर नहीं ले जाया जा सका. कहा कि मामले में अगर मृतक के परिजन तहरीर देंगे तो हेली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बांकुरा (पश्चिम बंगाल) निवासी गौरचंद्र मुखर्जी (67) की केदारनाथ पैदल मार्ग पर हार्टअटैक से मौत हो गई.