चुनाव निपटने और छुट्टियां शुरू होने के बाद लोगों ने किया मसूरी का रुख

देहरादून

लोकसभा चुनाव निपटने और स्कूलों में छुट्टियां शुरू होने के साथ ही मसूरी में पर्यटन सीजन ने जोर पकड़ लिया है. थर्स डे को दोपहर बाद से ही मसूरी में टूरिस्ट वाहनों की आमद बढ़ने लगी. होटलियर्स तथा गेस्ट हाउस स्वामियों व पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिलने लगे हैं. गांधीचौक पर दिन भर वाहनों को तांता लगा रहा. शाम को प्रतिबंधित समय में वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद लाइब्रेरी बाजार, मालरोड, कुलड़ी बाजार देर रात तक पर्यटकों से गुलजार रहे.

दोपहर बाद आई रौनक

सुबह से दोपहर तक बाजार में लगभग सन्नाटे की स्थिति रही, लेकिन दोपहर बाद टूरिस्ट की आवद भी बढ़ने लगी थी. थर्सडे सुबह धूप खिलने के बाद आसमान में हल्के बादल छाने शुरू हो गये. शाम तक आसमान बादलों से घिर आया तथा मंद-मंद चलती ठंडी हवाओं ने टूरिस्ट को मसूरी के चिर परिचित मौसम ने अपना दीवाना बना दिया. दोपहर बाद कैम्पटी फॉल, गनहिल, लालटिब्बा-चार दुकान, धनोल्टी, कंपनी गार्डन व जार्ज एवरेस्ट पर्यटकों से गुलजार रहे.