- संडे को 7 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे लच्छीवाला, जाम लगने के कारण हुई परेशानी

- सहस्त्रधारा और गुच्चूपानी में भी उमड़ा टूरिस्ट का हुजूम

DEHRADUN: दून में तापमान सातवें आसमान पर है. लगातार चढ़ रहे पारे के बीच राजधानी की सड़कें दोपहर में खाली नजर आ रही हैं, लेकिन वॉटर टूरिस्ट स्पॉट पूरी तरह पैक हैं. रोजाना बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार-दून हाईवे पर डोईवाला में स्थित लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट में संडे को बड़ी तादात में टूरिस्ट पहुंचे. टूरिस्ट की आमद ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. संडे को यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट्स की संख्या करीब 7 हजार आंकी गई. हालत यह रही कि टिकटघर से लेकर फ्लाईओवर के नीचे करीब आधे किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. ऐसी ही स्थिति सहस्त्रधारा व गुच्चूपानी के भी बताए गए हैं. जहां टूरिस्ट की आमद से संडे को लंबा जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी ये टूरिस्ट स्पॉट ऐसे ही पैक रह सकते हैं.

सुबह 7 बजे से टिकट की लाइन

लगातार बढ़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए टूरिस्ट पानी वाले टूरिस्ट स्पॉट का रुख कर रहे हैं. इन टूरिस्ट स्पॉट में न केवल दून के टूरिस्ट पहुंच रहे हैं, बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री भी पहुंच रहे हैं. हरिद्वार-दून नेशनल हाईवे पर स्थित लच्छीवाला में तो लगातार टूरिस्ट की आवाजाही से रिकॉर्ड बन रहे हैं. संडे को यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट की संख्या 7 हजार के ऊपर बताई गई है. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि पिछले 18 सालों में एक दिन में पहुंचने वाले टूरिस्ट की सबसे ज्यादा संख्या संडे को रही. दूसरे पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में भी संडे के दिन खासी भीड़ रही. ऐसा ही हाल रोवर्स केवव(गुच्चू पानी)का भी रहा. जहां भीड़ के कारण कार चालकों को अपनी कार बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

::लच्छीवाल पिकनिक स्पॉट:::

-अप्रैल माह में पहुंचे--661510

-मई माह में पहुंचे--1197720

-1 व 2 जून--205010

-दो माह में कुल--2064240

-इसमें बच्चों की संख्या--5312

-कुल पार्किंग शुल्क--2190310