- एनुअल इंस्पेक्शन में अनवरगंज स्टेशन पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम

- व्यापारियों से नहीं लिया ज्ञापन, कहा अनवरगंज- मंधना ट्रैक हटाने की कोई योजना नहीं

- अनवरगंज से कासगंज तक ट्रैक डबलिंग की सर्वे रिपोर्ट जल्द रेलवे बोर्ड को होगी सबमिट

- कल्याणपुर से मेमू चलाने के लिए जल्द होगा सीआरएस का इंस्पेक्शन

- मंधना- बिठूर लाइन के आमान परिवर्तन के लिए फंड की नए रेल बजट से उम्मीद

<- एनुअल इंस्पेक्शन में अनवरगंज स्टेशन पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम

- व्यापारियों से नहीं लिया ज्ञापन, कहा अनवरगंज- मंधना ट्रैक हटाने की कोई योजना नहीं

- अनवरगंज से कासगंज तक ट्रैक डबलिंग की सर्वे रिपोर्ट जल्द रेलवे बोर्ड को होगी सबमिट

- कल्याणपुर से मेमू चलाने के लिए जल्द होगा सीआरएस का इंस्पेक्शन

- मंधना- बिठूर लाइन के आमान परिवर्तन के लिए फंड की नए रेल बजट से उम्मीद

KANPUR:

KANPUR:

अनवरगंज- मंधना रेल ट्रैक हटने कीे कोई संभावना नहीं है। बल्कि जल्द ही इस ट्रैक पर रेलवे ट्रैफिक और बढ़ जाएगा। गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम अपने एनुअल इंस्पेक्शन पर पूरे प्रशासनिक अमले के साथ अनवरगंज स्टेशन आए थे। इस दौरान स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों से जीएम राजीव मिश्रा ने ज्ञापन तक नहीं लिया। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने ट्रैक के हटाए जाने या ट्रांसफर की किसी योजना से इंकार किया। साथ ही जल्द ही इस रूट पर मेमू ट्रेन चलाने के लिए हुए इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए चीफ ऑफ रेलवे सिक्योरिटी ऑफिसर के इंस्पेक्शन के लिए जरूर कहा। साथ ही कासगंज से लेकर कानपुर तक टै्रक के डबलिंग के लिए रिपोर्ट तैयार होने की बात भ्ाी कही।

विरोध को किया दरकिनार

अनवरगंज से मंधना के बीच ट्रैक के ट्रांसफर होने के मुद्दे पर गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी अनवरगंज स्टेशन पर जीएम के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। शाम भ् बजे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा अनवरगंज स्टेशन पहुंचे, जहां पर उन्होंने व्यापारियों से ज्ञापन भी नहीं लिया। वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि कानपुर से कासगंज, मथुरा के बीच ट्रैक डबलिंग के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और जल्दी ही उसे रेलवे बोर्ड को सबमिट किया जाएगा।

अगले बजट से उम्मीद है

जीएम पूर्वोत्तर रेलवे राजीव मिश्रा एनुअल इंस्पेक्शन पर बुधवार को कासगंज से निकले थे। इस दौरान उनकी विशेष ट्रेन में डीआरएम इज्जत नगर मंडल से चंद्रमोहन जिंदल, सीआरएस पीके बाजपेई समेत कॉमर्शियल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सभी प्रमुख अधिकारी साथ आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राजीव मिश्रा ने मंधना से बिठूर ट्रैक के आमान परिवर्तन के रूके हुए काम के बाबत बताया कि फंड की कमी की वजह से काम रूका हुआ था। नए बजट में अगर इसके लिए फंड मिलता है तो काम फिर से शुरू हो जाएगा।

सर्वे रिपोर्ट होगी ट्रांसफर

जीएम राजीव मिश्रा ने बताया कि मंधना- पनकी के बीच नए ट्रैक के लिए फिजिबिलिटी सर्वे का काम एनसीआर को करना था, लेकिन अब यह सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का काम पूर्वोत्तर रेलवे को मिल सकता है। ऐसे में नए सिरे से इस काम को देखना होगा। वहीं अपने दौरे के बारे में बताते हुए उन्होंने यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता बताया। साथ ही स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चल रही योजनाओं में तेजी लाने की बात भी कही।