- सीएम ने उत्तरकाशी में दो दिवसीय माउंटेनिय¨रग समिट का किया इनॉग्रेशन

- एडवेंचर टूरिज्म के लिए जल्द अलग डिपार्टमेंट बनाएगी सरकार

UTTARKASHI: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए माउंटेनियरिंग शुल्क में रियायत दी जाएगी। यह शुल्क रजिस्ट्रेशन के तौर पर रहेगा, ताकि माउंटेनियरिंग और ट्रैकिंग करने वालों की जानकारी सरकार के पास रहे और रेस्क्यू के समय दिक्कत न आए। वर्तमान में विदेशियों(एक से नौ तक की संख्या) 80 हजार और भारतीयों (एक से नौ तक की संख्या) से 14 हजार रुपए एकमुश्त माउंटेनियरिंग शुल्क लिया जाता है।

सीएम ने किया समिट का इनॉग्रेशन

नेहरू माउंटेनियरिंग संस्थान में आयोजित दो दिवसीय माउंटेनिय¨रग समिट का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही एडवेंचर टूरिज्म के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाएगी। टूरिस्ट्स का रुझान एडवेंचर की ओर बढ़ रहा है और इसके अनुरूप ही योजनाओं पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के नेलांग क्षेत्र तक इनरलाइन खत्म करने के मामले में जल्द बैठक की जाएगी। इससे टूरिस्ट्स को नेलांग से आगे चीन सीमा तक जाने का अवसर मिल सकेगा। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार की केंद्र से बातचीत चल रही है। उत्तरकाशी जनपद में ट्रैकों के ऑनलाइन कराने, कुछ ट्रैकों में विदेशी टूरिस्ट्स को परमिशन देने, उत्तराखंड में इंडियन माउंटेनिय¨रग फाउंडेशन का काउंटर खोलने पर मार्च माह में विचार किया जाएगा, जिससे टूरिस्ट्स को सहूलियत होगी। कार्यक्रम में एडवेंचर एंड ट्रै¨कग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कैप्टन स्वदेश कुमार, मांउटेनर पद्मश्री चंद्रप्रभा ऐतवाल, देवयानी सेमवाल, ममता रावत व नेहरू माउंटेनियरिंग संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट भी मौजूद रहे।