बढ़ते अपराध से नाराज 'बनारस बंद' की दी चेतावनी, धर्मेद्र गुप्ता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

VARANASI

पाइप व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या के बाद शहर के व्यापारियों में जबर्दस्त गुस्सा है। गुरुवार को पांच सौ से अधिक व्यापारियों ने डीएम और एसएसपी का घेराव किया। धर्मेद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि व्यापारियों को सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो 'बनारस बंद' किया जाएगा। महानगर उद्योग व्यापार समिति के बैनर तले करीब 500 व्यापारियों का हुजूम कचहरी पहुंचा। व्यापारियों ने रायफल क्लब में मौजूद डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी के समक्ष शहर में लगातार हो रही लूट और हत्या पर नाराजगी जताई। आरके चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने का दावा किया जा है, लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है। प्रेमनाथ मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर क्राइम पर कंट्रोल नहीं किया गया तो बनारस बंद किया जाएगा। व्यापारियों ने धर्मेद्र के परिजनों को मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

डीएम ने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। कहा कि पूरे शहर में कैमरे का जाल बिछाया जा रहा है। भविष्य में घटना के बाद अपराधी तुरंत पकड़ में होगा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस घटना के खुलासे में लगी है और बहुत जल्द व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएम से मिलने वालों में राजेश भाटिया, नीरज पारिख, विपिन अग्रवाल, घनश्याम जायसवाल, गोकुल शर्मा, निर्मल सिंह, पंकज अग्रवाल, रवि सर्राफ, सोमनाथ विश्वकर्मा, संजय साहू, रजनीश आदि थे।