lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को रास्तों को समझने या यातायात साधनों की जानकारी को लेकर परेशान न होना पड़े, इसके लिये ट्रैफिक डायरेक्टरेट ने कमर कस ली है। विभाग श्रद्धालुओं की इस दिक्कत से बचाने के लिये ट्रैफिक गाइड बुक पब्लिक करा रहा है। इस बुक में प्रयागराज के तमाम रास्तों की जानकारी के साथ ही लोकल कन्वेंस व रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी होगी।

एक बुक में सभी जानकारी

ट्रैफिक डायरेक्टरेट द्वारा तैयार कराई जा रही गाइड बुक में प्रयागराज का पूरा नक्शा, वहां की सड़कों की पूरी जानकारी के साथ-साथ कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने का स्थान, पार्किंग, होटल, प्रमुख स्नान के दौरान संगम व अन्य घाटों पर जाने का समय व रास्तों के बारे में बेहद आसान तरीके से जानकारी दी गई है। इसके अलावा तमाम घाटों तक पहुंचने के लिये यातायात के साधन, रूट डायवर्जन, पैदल रास्तों की भी जानकारी होगी।

ट्रैफिक कर्मी बांटेंगे गाइड बुक

बताया गया कि गाइड बुक लाखों की संख्या में प्रकाशित कराई जा रही है और इसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट व प्रयागराज में दाखिल होने वाले हाइवे पर पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों द्वारा वितरित किया जाएगा। बताया गया कि इस बुक में प्रयागराज से रवाना होने वाली ट्रेनों व बस की समय सारिणी भी प्रकाशित की गई है।

National News inextlive from India News Desk