RANCHI झारखंड स्टेट रेगुलेटरी कमीशन ने झारखंड को बिजली देनेवाली पांच बड़ी कंपनीज के टैरिफ बढ़ा दिए हैं। इन पांच कंपनीज में जुसको, टीवीएनएल, टाटा पावर, टीपीसीएल और सेल बोकारो शामिल हैं। इनके टैरिफ में इजाफे के बाद अब जुलाई में आम कंज्यूमर को भी झटका लग सकता है। इसका कारण है कि पिछले 22 महीनों में बिजली के रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन, कंपनीज के टैरिफ बढ़ाने के बाद अब रेगुलेटरी कमीशन कंज्यूमर के टैरिफ के लिए भी समीक्षा करेगी और आनेवाले समय में बिजली का रेट भी बढ़ सकता है।