लखनऊ (ब्यूरो)। सभी नीली टोपी, सफेद शर्ट और नीली पैंट में दिखेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालाय प्रयागराज बीपी जोगदंड ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। बदलाव के पीछे दलील है कि थाना पुलिस के दारोगा व ट्रैफिक के दारोगा के बीच चेकिंग को लेकर होने वाला भ्रम दूर करना है। इससे पहले भी दो बार ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में बदलाव हो चुका है।

अभी तक केवल सिपाही पहन रहे थे

एसपी ट्रैफिक पूर्णेदु सिंह ने बताया कि सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नई वर्दी के निर्देश दे दिए हैं। अभी तक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही नीली पैंट व सफेद शर्ट पहनते थे। टोपी खाकी ही थी जबकि सब इंस्पेक्टर से लेकर इंस्पेक्टर सामान्य पुलिस की तरह खाकी पैंट और कैप लगाते थे।

कुछ इस तरह होगी वर्दी

ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिस कर्मी नीले रंग की पैंट, सफेद शर्ट, काली बेल्ट, काले शूज, नीली बैरेट कैप, नीली जर्सी, काला मोजा, नीली सीटी डोरी प्रयोग करेंगे। सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर एक रंग की वर्दी में दिखेंगे। नेम प्लेट नीले रंग की होगी और उसमें सफेद रंग की कढ़ाई से नाम लिखा हुआ होगा। सर्दियों के लिए जर्सी नीले रंग की होगी। पहले यातायात पुलिस की बेल्ट सफेद और जूते लाल रंग के होते थे।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk