-उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम के आगमन पर ट्रैफिक विभाग ने विभिन्न रूटों पर किया डायवर्जन

ALLAHABAD: उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण पर शनिवार को विभिन्न रूटों पर डायवर्जन किया गया है।

बमरौली से हाईकोर्ट

-बमरौली से हाई कोर्ट के बीच विभिन्न रूटों पर डायवर्जन किया गया है।

-इसमें हैप्पी होम, धर्मवीर चौराहा, टीपी नगर चौराहा, शेरवानी मोड़, नेहरू पार्क, महिला ग्राम, कर्बला तिराहा, उमराव चौक, उमराव द्वार, डीआईओएस चौराहा, इंदिरा मूर्ति अशोक नगर, एल्गिन चैराहा, उच्च न्यायालय रूट बाधित रहेगा।

-हाईकोर्ट निकलने के दौरान म्योहाल चौराहा तक रूट बंद रहेगा। इसमें उच्च न्यायालय, पीएचक्यू, इंदिरा मूर्ति चौराहा, धोबी घाट चौराहा लोक सेवा आयोग चैराहा, म्योहाल चौराहा, टीपी लाइन चौराहा रूट बाधित रहेगा।

एमए से वापसी के दौरान

-झलवा के लिए प्रस्थान होने पर म्योहाल चौराहा, लोक सेवा आयोग, धोबीघाट, इंदिरामूर्ति अशोक नगर, सप्लाई डिपो, महिला ग्राम, शेरवानी मोड़, प्रीतम नगर चैराहा, धूमनगंज चौराहा, टीपी नगर चौराहा, सूबेदारगंज चौराहा, रेलवे अंडरब्रिज के पास, इंडियन ऑयल, झलवा चौराहा पर रूट बाधित रखा गया है।

वापसी प्रस्थान के वक्त

-झलवा से बमरौली के बीच झलवा तिराहा, इंडियन ऑयल के सूबेदारगंज, रेलवे अंडरब्रिज के पास, प्रीतम नगर, धूमनगंज चौराहा, टीपी नगर चौराहा, धर्मवीर तिराहा, हैप्पीहोम चौराहा पर आने-जाने वाले वाहन कुछ देर के लिए प्रतिबंधित रखा गया है।

राज्यपाल एवं सीएम के बमरौली से सर्किट हाऊस के लिए वापसी पर

-हैप्पी होम चौराहा, धर्मवीर चौराहा, टीपी नगर चौराहा, शेरवानी मोड़, नेहरू पार्क चौराहा, महिला ग्राम चौराहा, कर्बला तिराहा, उमराव चौक, उमराव द्वार, डीआईओएस चौराहा, इंदिरा मूर्ति अशोक नगर रूट को पुरी तरह से बाधित रहेगा।

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सर्किट हाऊस से संगम के लिए प्रस्थान होने पर

-अशोक नगर चौराहा, इंदिरा मूर्ति चौराहा, धोबीघाट चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, बालसन चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा से संगम चौराहा पर रूट बाधित रहेगा। इसी तरह से संगम से सर्किट हाउस वापसी में उक्त सभी रूटों पर वाहनों को बाधित रखा गया है।