NAINITAL: लंढ़ौरा के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उलटी दिशा में वाहन ले जाने पर चैंपियन के वाहन समेत तीन वाहनों का चालान कर दिया.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

वर्तमान में विधायक देशराज कर्णवाल व विधायक चैंपियन के बीच विवाद चल रहा है. इससे सरकार व संगठन के समक्ष अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है. देशराज ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चैंपियन समर्थकों के खिलाफ दर्ज मामले में दबाव बढ़ा दिया है, वहीं चैंपियन ने पिछले दिनों वीडियो के माध्यम से देशराज को चेतावनी दी. इसके बाद भाजपा ने इस विवाद के पटाक्षेप को कमेटी बना दी. मंडे को हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करने के लिए चैंपियन नैनीताल आए थे. शाम को पंत पार्क से मस्जिद तिराहा जाने के बजाय ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए वह सीधे बीडी पांडे अस्पताल से मोहन को होते हुए नैनीताल क्लब लौटने लगे तो एएसपी रचिता जुयाल की नजर उन पर पड़ गई. उन्होंने तत्काल प्रभारी कोतवाल बीसी मासीवाल को मौके पर भेजा. एसएसआई ने नियम तोड़ने पर चैंपियन की फॉच्र्यूनर यूके-08 क्यू, 0123, स्कार्पियो यूके-08, एई, 0123 तथा स्विफ्ट डिजायर यूपी-70 सीके, 0661 का सौ-सौ रुपये का नकद चालान कर दिया.