-3800 ऑटो के लिए तैयार हुआ क्यूआर कोड

-सिटी की टै्रफिक व्यवस्था सुधारने की बनायी रणनीति

सिटी में ट्रैफिक कंट्रोल और बेलगाम ऑटो वालों को लगाम कसने को लेकर ट्रैफिक एसपी सुरेश चंद्र रावत ने खास रणनीति तैयार की है। 3800 ऑटो को नि:शुल्क क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है। क्यूआर कोड में ऑटो मालिक का मोबाइल नंबर सहित समस्त जानकारी दर्ज रहेगी। जिसे मोबाइल से स्कैन करके पढ़ा जा सकता है। चालक अपने ऑटो पर तीन स्थानों पर क्यूआर कोड को डिस्पले करेंगे। एक ऑटो के पीछे एक ऑटो के सामने विंडोस्क्रीन पर और एक ऑटो के अंदर जहां पर पैसेंजर सीट होगी। सिटी को चार पार्ट में डिवाइड करते हुए चार कलर केक्यूआर कोड बनाए गए हैं। ताकि ऑटो चालक वह अपने-अपने इलाके में संचालन कर सके। इस क्यूआर कोड में सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं। जिससे आटो में सवार पैसेंजर वेबसाइट पर जाकर उसमें अपना मोबाइल नंबर इंटर कर सिक्योरिटी लॉग इन के जरिए इंफारमेशन प्राप्त कर सकता है।

नहीं चलेंगे बगैर क्यूआर कोड वाले

ट्रैफिक पुलिस लाइन में 14 से 16 दिसंबर तक क्यूआर कोड का वितरण किया जाएगा। जिन ऑटो रिक्शा चालकों के पास सिटी का परमिट है वह अपना परमिट लेकर के पुलिस लाइन यातायात से अपना क्यू आर कोड प्राप्त कर सकते है। जिन आटो पर क्यूआर कोड नहीं होगा उन्हें अवैध मानते हुए सीज व चालान की कार्रवाई की जाएगी।