सस्ती होंगी रोमिंग कॉल्स

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारी रोमिंग चार्जेज के शिकार मोबाइल यूजर्स की पुकार सुन ली है. अपने आदेश में ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि रोमिंग नेटवर्क के दौरान मोबाइल यूजर्स की आउटगोइंग कॉल्स पर अधिकतम 80 पैसे प्रतिमिनट की दर से ही शुल्क वसूला जाए. फिलहाल नेशनल रोमिंग में होने पर आपको एक मिनट बात करने के लिए अधिकतम 1 रुपये देना पड़ता है. वहीं लांग डिस्टेंस आउटगोइंग कॉल्स में प्रति एक मिनट के लिए 1:50 रुपये देना पड़ता है जिसे घटाकर 1:15 रुपये किए जाने का आदेश दिया गया है. इंटरसर्किल कॉल्स के लिए 1.38 रुपये प्रति कॉल की दर से भुगतान करना होगा.

ट्राई ने सस्‍ती की रोमिंग कॉलिंग,नई दरें 1 मई से लागु

इनकमिंग कॉल भी हुईं हैं सस्ती

अगर रोमिंग नेटवर्क में रहने के दौरान इनकमिंग कॉल्स चार्जेज भी आपको परेशान करते हैं तो टाई ने आपके लिए इन चार्जेज को भी कम कर दिया है. फिलहाल नेशनल रोमिंग के दौरान एक मिनट बात करने के लिए अधिकतम 0.75 रुपये देने होते हैं. लेकिन इस आदेश के पास होने के बाद आपको एक मिनट के लिए अधिकतम 0.45 रुपये देने होंगे.

मैसेजिंग भी हो गई सस्ती

अगर आप मैसेजिंग के शौकीन हैं तो आप इस आदेश को सुनकर जरूर खुश हो जाएंगे. दरअसल इस आदेश के बाद मैसेजिंग की कॉस्ट में जोरदार गिरावट आई है. जहां पहले आपको रोमिंग मैसेज के लिए 1 रुपये देना पड़ता है अब वह वहीं आपको सिर्फ 0.25 रुपये देने होंगे. इंटर सर्किल लांग डिस्टेंस मैसेज के लिए अब सिर्फ 0.38 रुपये देने होंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk