- शहर के चार चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल और एचडी कैमरे करने लगे वर्क

- ट्रायल बेस पर संचालन, अभी व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के जिम्मे

VARANASI

बिजली की सप्लाई मिलने से शहर के चार चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल शुक्रवार से वर्क करने लगे। स्मार्ट सिटी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) ने इसका परीक्षण कर ओके किया। नगर निगम के एक्सईएन (ट्रैफिक) लोकेश जैन ने बताया कि अभी ट्रायल बेस पर इनका संचालन शुरू किया गया है। सिगरा स्थित शहीद उद्यान में बन रहे काशी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का डेटा सेंटर बनने के बाद ही स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था शुरू हो सकेगी। फिलहाल व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के ही ि1जम्मे है।

64 चौराहों पर लगेंगे सिग्नल

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 64 चौराहों पर बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक सिग्नल व हाईडेफिनेशन कैमरे लगेंगे। फ‌र्स्ट फेज में मलदहिया, साजन सिनेमा, सिगरा और रथयात्रा चौराहों पर सिग्नल व कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनका संचालन कमांड सेंटर से होगा। एक जुलाई से यह व्यवस्था शुरू होनी थी, लेकिन बिजली का कनेक्शन समय पर नहीं मिलने से इसपर ग्रहण लग गया। व्यवस्था शुरू होने से ट्रैफिक सिपाही, होमगार्ड और ट्रैफिक ब्रिगेड की जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी। सिग्नल के हिसाब से वाहन इन चौराहों से गुजरेंगे। वहीं कैमरों से वाहनों की निगहबानी होगी। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कैमरे की रिकॉर्डिग के हिसाब से गाड़ी का स्वत: ई-चालान हो जाएगा।