- किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है पूर्व मध्य रेल

PATNA

: पूर्व मध्य रेल कोरोना से लड़ने में आगे बढ़कर केंद्र व राज्य सरकार की मदद कर रही है। महामारी की गंभीरता को देखते हुए उठाए गए उपायों में भी आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। यह निर्णय लिया गया है कि अब 208 के बदले 268 यात्री कोच को चिकित्सा उपकरणयुक्त आइसोलेशन वार्ड में बदला जाएगा। मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाली बेड की संख्या अब पहले से दोगुनी की जा रही है। अब पूर्व मध्य रेल की ओर से ऐसे 4288 बेड की व्यवस्था की जा रही है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा चार अप्रैल तक 85 कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा चुका है। पिछले दिनों लिए गए निर्णय के मुताबिक पूर्व मध्य रेल द्वारा कोरोना से संक्रमित अथवा संदिग्ध मरीजों के लिए 208 कोचों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जाना था और प्रति कोच मरीजों के लिए आठ बर्थ उपलब्ध कराने की योजना थी, मगर इसमें बदलाव किया गया है। अब 268 कोचों को आइसोलेशन वार्ड का रूप दिया जाएगा, जिसमें मरीजों के लिए प्रति कोच आठ के बदले 16 बर्थ उपलब्ध होंगे। इस प्रकार कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बर्थो की संख्या 1664 से बढ़कर 4,288 हो जाएगी। इस कोच का उपयोग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अथवा उनके दिशा-निर्देश में किया जाएगा।