- ट्रैक पर पशुओं का झुंड आने से एक जानवर इंजन में फंसा

BAREILLY :

तिलहर स्टेशन से पहले तेज रफ्तार रक्सौल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। जब जानवरों का झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को राेक लिया।

आधा घंटा तक रुकी रही ट्रेन

बरेली की तरफ से लखनऊ जा रही रक्सौल एक्सप्रेस करीब सवा 12 बजे बिलपुर स्टेशन से जैसे ही गुजरी तो ट्रेन के आगे आवारा पशुओं का झुंड आ गया। लोको पायलट ने हॉर्न बजाकर पशुओं को हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पशु नहीं हटे। इससे एक पशु ट्रेन के नीचे आ गया। उसके शरीर के लोथड़े इंजन में फंस गए। मजबूरन लोको पायलट को ट्रेन जंगल में रोकनी पड़ी। लोको पायलट ने इंजन में फंसे लोथड़े को करीब आधा घंटे तक निकला। जिसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया जा सका, तब जाकर यात्रियों को राहत महसूस हुई।