3.30 घंटे की देरी से जंक्शन से रवाना, देरी पर मुसाफिरों का हंगामा

>BAREILLY: कोहरे के चलते फ्राइडे को बरेली जंक्शन से ओरिजिनेट होकर शक्तिनगर सिंगरौली को रवाना होने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के घंटों लेट छूटने के चलते मुसाफिरों का सब्र जवाब दे गया। दोपहर 12.10 बजे प्लेटफॉर्म 1 से छूटने वाली यह ट्रेन फ्राइडे को 3.30 घंटे की देरी से दोपहर 3.40 बजे रवाना हुई। इससे नाराज कुछ मुसाफिरों ने इंक्वायरी और स्टेशन मास्टर ऑफिस में हंगामा किया। त्रिवेणी के देरी से रवाना होने पर प्लेटफॉर्म 1 पर मुसाफिरों का जमघट लग गया।

18 घंटे लेट राप्ती-गंगा

इन दिनों कोहरे के चलते ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी ने मुसाफिरों को परेशान किया है। ऐसे में स्टेशन से ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनों के भी घंटों की देरी से छूटने पर मुसाफिरों का धैर्य जवाब दे रहा है। फ्राइडे को मौसम के अचानक मिजाज बदलने का असर ट्रेनों की रफ्तार में भी देखने को मिला। कोहरे व ठंड के चलते फ्राइडे को जंक्शन पर अपलाइन व डाउनलाइन की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। लखनऊ रूट की डाउनलाइन पर राप्ती गंगा 18 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। जबकि पाटलिपुत्र 9.30 घंटे, जननायक 9.20 घंटे, सियालदह 3 घंटे व अकालतख्त 5 घंटे लेट रही। वहीं दिल्ली-मुरादाबाद रूट की अपलाइन पर हरिहर एक्सप्रेस 16.30 घंटे, गुरमुखी 10 घंटे, गरीबरथ सुपरफास्ट 8.15 घंटे, कुंभ सुपरफास्ट 7.30 घंटे और अमरनाथ एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची।