- ईसीआर ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए बढ़ाए कदम

- आईआरसीटीसी से लिए गए टिकट को भी कर सकेंगे ट्रांसफर

- पहले से लागू है काउंटर से लिए टिकट को ट्रांसफर करने की व्यवस्था

PATNA : ईसीआर की ओर से नयी पहल की गयी है। अब पैसेंजर कंफर्म टिकट को अपने ब्लड रिलेशन को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा ईसीआर के सभी भ् जोन में लागू हो गया है। पैसेंजर जर्नी नहीं कर सकने की स्थिति में या बीमार रहने की कंडीशन में टिकट को अपने ही फैमिली के ब्लड रिलेशन को ट्रांसफर कर सकते हैं।

ई- टिकट भी होगा ट्रांसफर

काउंटर से लिए गए टिकट को ट्रांसफर करने का नियम कुछ समय पहले से ही लागू है, लेकिन ऐसी व्यवस्था आईआरसीटीसी के माध्यम से लिए गए टिकट पर नहीं थी। वहीं जो व्यक्ति आईआरसीटीसी के साइट से टिकट लेते थे उन्हें ट्रांसफर करवाने के लिए आईआरसीटीसी के अधिकारी से फॉरवर्ड करवाना पड़ता था। आईआरसीटीसी के आरएम एसएम करीम ने बताया कि अब फॉरवर्ड कराने का झंझट नहीं है। ट्रेन खुलने के चौबीस घंटे पहले पैसेंजर को पीआरएस काउंटर पर जाकर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी। इस नयी पॉलिसी के तहत पैसेंजर अपने पिता, माता, भाई, बहन, बेटा-बेटी में से किसी को भी ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए उसे एज प्रूफ और आवेदन के साथ पीआरएस में संपर्क करना होगा।