प्रशिक्षु शिक्षक तृतीय चरण में 22 एवं 23 जनवरी को 2300 प्रशिक्षुओं ने दी थी परीक्षा

प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण की प्रशिक्षण परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का दावा है कि परिणाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। इसे लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत तैनाती पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की चरणवार परीक्षा कराकर परिणाम जारी हुए। इसके बाद ही उन्हें मौलिक नियुक्ति मिल सकी।

पहला व दूसर चरण पूरा

पहला एवं दूसरा चरण पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे चरण की प्रशिक्षण परीक्षा बीते 22 व 23 जनवरी को हुई थी। इसमें करीब 2300 प्रशिक्षु शामिल हुए थे। 15 दिन बीतने के बाद भी परिणाम जारी न होने से परेशान प्रशिक्षुओं ने सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द परिणाम जारी न हुआ तो 15 फरवरी से कार्य बहिष्कार करके सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव करेंगे। अरुण कुमार पटेल, आनंद यादव, योगेंद्र विक्रम, विनोद पटेल, सुरेंद्र प्रताप यादव, कुल नंदन, कैलाश आदि मौजूद थे।

परीक्षा परिणाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। टीईटी परीक्षा के कारण थोड़ा विलंब हुआ है।

नवल किशोर

रजिस्ट्रार