इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र और कौशांबी के डॉक्टरों को दी गई ट्रेनिंग

ALLAHABAD: उप्र सरकार के मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को घटाने हेतु संचालित कार्यक्रमों के अंतर्गत उप्र तकनीकी सहयोग इकाई की ओर से गुरुवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। उनको प्रसूति एवं नवजात शिशुओं की जटिलताओं को समयानुरूप इलाज करना और रेफर करने के तरीके बताए गए। प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने दूर दराज से आए लोगों का स्वागत किया। एफआरयू व आरआरटीसी टीम लीडर डॉ। सीमा टंडन ने प्रतिकूल वातावरण में मां व बच्चे की जान बचाने में योगदान के लिए प्रेरित किया। बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ। अनुभा श्रीवास्तव ने रोग ग्रस्त नवजात शिशुओं का कम संसाधनों वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रबंधन के बारे में बताया। प्रतिभागियों को स्किन लैब में अभ्यास कराया गया। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष व आरआरटीसी नोडल अधिकारी डॉ। अमृता चौरसिया ने समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।