ALLAHABAD: प्रभारी अधिकारी मतदान प्रशिक्षण विधानसभा सामान्य निर्वाचन डीएस पाण्डेय ने बताया है कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले मास्टर ट्रेनर, मतदान कार्मिकों का सामान्य प्रशिक्षण, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी को ईवीएम/वीवीपैट एवं माइको आब्जर्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथिवार निर्धारित कर दिया है। संगम सभागार कलेक्ट्रेट में 23 जनवरी से इसकी शुरूआत होगी। यह 24 जनवरी तक मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जाएगी। 27 से 31 जनवरी तक प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में स्थलों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा जागरूकता प्रशिक्षण, मेरी लूकश स्कूल कचेहरी में दिया जाएगा। चार से नौ फरवरी तक पीठासीन एवं मतदान अधिकारी को प्रथम सामान्य प्रशिक्षण एनसीजेडसीसी में दिया जाएगा। 10 फरवरी को माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण तथा प्रयाग संगीत समिति में 13 से 21 तक मतदान कार्मिकों का सामान्य प्रशिक्षण द्वितीय दिया जायेगा।

हल्के वाहनों की मरम्मत करा लें विभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों से विधान सभा निर्वाचन हेतु हल्के वाहनों की सूचना मांगी थी। जिस पर विभागाध्यक्षों द्वारा जो सूचना उपलब्ध करायी गयी, उसमें से अधिकांश वाहनों को मरम्मत योग्य/खराब दर्शाया गया है। जिलाधिकारी ने विधान सभा निर्वाचन में काफी संख्या में हल्के वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने विभागों के हल्के वाहनों की मरम्मत विभागीय बजट से अविलम्ब करा लें ताकि ऐन टाइम पर कोई दिक्कत न हो।