-तैयार किए जाएंगे कुल 150 इवीएम मास्टर ट्रेनर, प्रथम चरण में शामिल हैं 98 लोग

-प्रशिक्षण बाद ये मास्टर देंगे सभी पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम ट्रेनर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके तहत प्रथम चरण की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेनिंग में 98 लोग शामिल हैं. इसके तहत कुल 150 लोगों को ट्रेनिंग दी जानी है. प्रशिक्षकों द्वारा इन्हें इवीएम से जुड़ी सारी तकनीकी जानकारियां दी जा रही हैं. ट्रेनिंग में खास तौर पर वीवी पैट के बारे में बताया जा रहा है. ट्रेनिंग लेने के बाद ये मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों को ट्रेंड करेंगे.

वीवीपैट पर दिखेगा आप का वोट

-वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपैट) व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है.

-इस पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है.

-ईवीएम में लगे शीशे के एक स्क्रीन पर यह पर्ची सात सेकंड तक दिखती है.

-यह व्यवस्था इसलिए है कि किसी तरह का विवाद होने पर ईवीएम में पड़े वोट के साथ पर्ची का मिलान किया जा सके.

ट्रेनिंग में बताई जा रही ये बातें

-इवीएम किस तरह से मतदान बूथ पर काम करेगी

-पीठासीन अधिकारी बूथ पर किस तरह से मशीन को ऑपरेट करेंगे

-इवीएम से वीवी पैट का कनेक्शन कैसे किया जाएगा

-मतदान समाप्त होने के बाद मशीन को किस तरह से सुरक्षित क्लोज करना है

-इवीएम के क्लोज होने के बाद वीवी पैट कैसे बंद होगा

-लाइट जाने या तकनीकी खराबी आने पर तत्काल कैसे दुरुस्त किया जाय

-खराबी ठीक न होने की दशा में उन्हें क्या करना होगा