- इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए 14 जनवरी से बंद था प्लेटफार्म नंबर 6

- बइले प्लेटफार्म से हो रहा था 37 ट्रेनों का संचालन

GORAKHPUR: रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से लेकर लाइन नंबर सात तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा करने के लिए लिया गया ब्लाक खत्म कर दिया गया है। इससे अब एक बार फिर इस प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि अभी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा नहीं हुआ है। लेकिन 24 दिनों तक इस प्लेटफार्म के बंद रहने से करीब 37 ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा था। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार से इस प्लेटफार्म को फिर से चालू कर दिया।

अभी पूरा नहीं हुआ काम

रेलवे प्रशासन ने इस प्लेटफार्म पर इलेकिट्रफिकेशन के लिए 40 दिनों का ब्लाक लिया था, लेकिन पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए व ट्रेनों का समय से संचालन करने के लिए इसे शुक्रवार से खोल दिया गया। इस वजह से इस प्लेटफार्म पर आने वाली 37 ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो, पांच, सात, आठ से चलाई जा रहीं थी।

बाकी रह गया था इलेक्टि्रफिकेशन

रेलवे जंक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम वैसे तो लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन प्लेटफार्म नंबर 6 और लाइन नंबर सात पर काम बाकी रह गया था। ऐसे में इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से नहीं चल पा रही हैं। इस प्लेटफार्म पर भी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाने से लगभग सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

-----------

इन ट्रेनों का बदला प्लेटफार्म

ट्रेन नंबर और नाम वर्तमान प्लेटफार्म परिवर्तित प्लेटफार्म

15106 वाराणसी इंटरसिटी 6 5

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 5

15210 जनसेवा एक्सप्रेस 6 2

12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्स 6 2

12408 जनसेवा एक्सप्रेस 6 2

19601 उदयपुर एक्सप्रेस 6 2

15024 यशवंतपुर एक्सप्रेस 6 8

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 6 5

75002 डेमू ट्रेन 6 5

75003 डेमू ट्रेन 6 5

14674 शहीद एक्सप्रेस 6 2

15108 मथुरा-छपरा एक्स 6 4

15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 6 5

15020 नवतनवा एक्सप्रेस 6 5

14673 शहीद एक्सप्रेस अप 6 4

नोट- इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 6 से अन्य पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन बदले प्लेटफार्म से हो रहा था।