बाढ़ की वजह से पानी में डूब चुके हैं कई इलाके, बह गई हैं रेल पटरियां

ALLAHABAD: बिहार, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्य में लगातार हो रही बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण स्थिति विकराल होती चली जा रही है। पिछले करीब तीन दिन से पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं। रेल मंत्रालय ने अगले तीन दिन यानी 20 अगस्त तक के लिए करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को फिर निरस्त करने का आदेश जारी किया है।

18 से 20 तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

15910- लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस

12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12435- डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12505 गुवाहाटी आनंद-विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

14055- डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मापुत्र मेल

15483- अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस

15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसामा एक्सप्रेस

12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस

12502-नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस

12506- आनंद विहार-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मापुत्र मेल

12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस - शार्ट टर्मिनेटेड

पूर्वोत्तर राज्यों में फिलहाल बाढ़ से राहत मिलती नहीं दिख रही है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा है। खतरे को देखते हुए मंत्रालय ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को 20 अगस्त तक के लिए निरस्त किया है। तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो फिर कैंसिलेशन डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।

अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर