- प्रतापगढ़, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बदायूं और सोनभद्र में नए सीडीओ

- श्रीकृष्ण वर्मा एसीईओ यूपीडा बने

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : नौकरशाही को लेकर सीएम योगी की लगातार नाराजगी का असर रविवार को दिखाई दिया जब शासन ने 19 आईएएस और 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें ज्यादातर तबादले विकास से जुड़े विभागों से संबंधित हैं। नगर निगम और विकास प्राधिकरण से संबंधित अफसरों के अलावा प्रतापगढ़, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बदायूं और सोनभद्र जिले में नए सीडीओ तैनात किये गये हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भी नए सचिव को नियुक्त किया गया है। जबकि गृह विभाग समेत कई विभागों में विशेष सचिव में फेरबदल किया गया है। इसके अलावा वेटिंग में चल रहे कई अफसरों को भी तैनाती दी गई है। दो जिलों के डीएम को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गये हैं।

पांच सीडीओ बदले
रविवार को जारी तबादला सूची के मुताबिक, वेटिंग में चल रही डॉ। काजल को निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय बनाया गया है। एमडी यूपी डेस्को श्रीप्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह बनाया गया है। सीडीओ सोनभद्र सुनील कुमार वर्मा को नियंत्रक, विधि माप विज्ञान, उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि श्रुति सिंह अब एमडी यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोशन होंगी। इसी तरह वेटिंग में चल रहे राजेंद्र प्रताप पांडेय को विशेष सचिव गृह, सीडीओ प्रतापगढ़ राजकमल यादव को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, अपर आयुक्त अलीगढ़ कृष्ण कुमार को एडिशनल सीईओ ग्रेटर नोएडा, विशेष सचिव पर्यटन सी। इंदुमती को अपर गन्ना आयुक्त बनाया गया है। डीएम फीरोजाबाद नेहा शर्मा को नगर आयुक्त फीरोजाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा एमडी लघु उद्योग निगम, कानपुर केदारनाथ सिंह को निदेशक विशेष सचिव पर्यटन, विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्यवयन अनिल कुमार मिश्र को निदेशक राज्य पोषण मिशन, अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर श्रीश चंद्र वर्मा को एसीईओ यूपीडा, डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ भावना श्रीवास्तव को एमडी लघु उद्योग निगम, कानपुर बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग शमीम अहमद खान को अपर आयुक्त अलीगढ़, अपर आयुक्त अलीगढ़ फैशल आफताब को अपर श्रमायुक्त अलीगढ़, वेटिंग में चल रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, नियंत्रक विधिक माप विज्ञान राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के नगर आयुक्त रहे अवनीश कुमार शर्मा को विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग बनाया गया है।

15 पीसीएस इधर से उधर
19 आईएएस अफसरों के साथ ही 15 पीसीएस अफसरों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है। एमडी यूपी एग्रो धीरेंद्र प्रताप सिंह को सीडीओ प्रतापगढ़ बनाया गया है। अपर आयुक्त चित्रकूट धाम देवी शरण उपाध्याय को सीडीओ आजमगढ़, निदेशक राज्य पोषण मिशन अनूप कुमार श्रीवास्तव को सीडीओ अंबेडकरनगर, एडीएम मथुरा रमेश चंद्र को सीडीओ बदायूं, संयुक्त सचिव, एलडीए महेंद्र कुमार मिश्र को सीडीओ सोनभद्र, नगर मजिस्ट्रेट मथुरा मनोज कुमार ंिसंह को प्रभारी मंदिर परिसर मथुरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वेटिंग में चल रहे हरीलाल यादव को अपर आयुक्त, बरेली मंडल, विशेष सचिव सूचना राजेंद्र प्रसाद सिंह को संयुक्त प्रबंधक निदेश सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ, नगर आयुक्त फीरोजाबाद रवींद्र पाल सिंह को एमडी यूपी एग्रो, एसडीएम इटावा लालजी मिश्र को अपर नगर आयुक्त प्रयागराज, सीडीओ आजमगढ़ कमलेश कुमार सिंह को अपर नगर आयुक्त देवीपाटन मंडल, एडीएम चित्रकूट विजय नारायण पांडेय को मुख्य महाप्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम, एसडीएम मथुरा राजकुमार मित्तल को सहायक नगर आयुक्त मथुरा-वृंदावन और एसडीएम बलिया गंभीर सिंह को सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद बनाया गया है।