- 43 आईपीएस अफसरों का तबादला

- रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे एसपी बाराबंकी अनिल सिंह नपे

- एसएसपी गोरखपुर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी हटाये गए, शलभ माथुर को कमान

LUCKNOW : शासन ने शनिवार देरशाम 43 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। पीएसी 23वीं वाहिनी में तैनात शलभ माथुर को दोबारा एसएसपी गोरखपुर बनाया गया है। जबकि, बाराबंकी में थानों का चार्ज देने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपों से घिरे एसपी बाराबंकी अनिल सिंह पर भी गाज गिरी है। उन्हें पद से हटाते हुए एसपी एससीआरबी, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बस्ती समेत 22 जिलों के कप्तान भी बदल दिये गए हैं।

प्रीतिंदर और लवकुमार फील्ड से आउट

जारी तबादला सूची के मुताबिक, आईजी कार्मिक पद्मजा चौहान को आईजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर भेजा गया है। डीआईजी/एसएसपी गौतमबुद्धनगर लव कुमार को फील्ड से हटाते हुए डीआईजी कारागार प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह डीआईजी/एसएसपी मुरादाबाद प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी कारागार प्रशासन बनाया गया है। डीआईजी/एसएसपी बदायूं चंद्रप्रकाश को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, एसएसपी इटावा रहे वैभव कृष्ण को एसएसपी गाजियाबाद, जबकि वहां तैनात एचएन सिंह को सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। एसपी शामली डॉ। अजय पाल को उनके बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड का इनाम दिया गया है। उन्हें अब एसएसपी गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात किया गया है। एसपी इंटेलिजेंस फैजाबाद देवरंजन वर्मा को एसपी शामली के पद पर तैनात किया गया है।

स्वप्निल ममगैन की मथुरा से छुट्टी

मथुरा में ताबड़तोड़ वारदातों की गाज एसएसपी मथुरा स्वप्निल ममगैन पर गिरी है। उन्हें सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर भेजा गया है। एसपी बिजनौर रहे प्रभाकर चौधरी अब एसएसपी मथुरा होंगे। इसी तरह एसपी झांसी जेके शुक्ला को एसपी ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी हेडक्वार्टर, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। एसडीआरएफ, लखनऊ में एसपी के पद पर तैनात विनोद कुमार सिंह को उनकी जगह एसपी झांसी बनाया गया है। सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के पद पर तैनात संतोष कुमार अब एसपी प्रतापगढ़ होंगे। वहीं, प्रतापगढ़ में तैनात एसपी शगुन गौतम को एसपी पीएचक्यू इलाहाबाद भेजा गया है। एसपी पीटीएस, मेरठ अशोक कुमार को एसएसपी बदायूं, सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी, लखनऊ लल्लन सिंह को एसपी गोंडा, जबकि यहां तैनात उमेश कुमार सिंह को एसपी बिजनौर बनाया गया है। एसपी क्राइम, डीजीपी हेडक्वार्टर राहुल राज को एसएसपी बलिया, एसपी बलिया अनिल कुमार को सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी, लखनऊ, एसपी ललितपुर सलमान ताज पाटिल को एसपी टेक्निकल सर्विसेज, एसएसपी गोरखपुर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसपी कार्मिक, पीएचक्यू इलाहाबाद के पद पर भेजा गया है।

जे। रविन्दर गौड को मुरादाबाद की कमान

एसपी टेक्निलकल सर्विसेज, लखनऊ राठौर किरीट कुमार को एसपी कन्नौज, जबकि यहां तैनात रहे हरीश चंद्र को एसपी रीजनल इंटेलिजेंस फैजाबाद के पद पर भेजा गया है। एसपी एसआईटी, लखनऊ नागेश्वर सिंह को एसपी औरैया, जबकि, यहां तैनात रहे एसपी संजीव त्यागी सेनानायक 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, एसपी सहकारिता प्रकोष्ठ, लखनऊ अशोक कुमार त्रिपाठी को एसएसपी इटावा, एसपी ट्रैफिक निदेशालय, लखनऊ दिलीप कुमार को एसपी बस्ती, यहां तैनात रहे एसपी संकल्प शर्मा को एसपी ट्रैफिक निदेशालय, लखनऊ, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद जे। रविन्दर गौड को एसएसपी मुरादाबाद, एसपी ईओडब्ल्यू वीपी श्रीवास्तव को एसपी बाराबंकी, एसपी रीजनल इंटेलिजेंस वाराणसी रोहन पी कनय को एसपी देवरिया, एसपी संतकबीर नगर हेमराज मीणा को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर अशोक कुमार पांडेय को एसपी कुशीनगर, जबकि, यहां तैनात रहे एसपी यमुना प्रसाद को एसपी डीजीपी हेडक्वार्टर, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। एसपी सुरक्षा लखनऊ शैलेश कुमार पांडेय को एसपी संतकबीरनगर, एसपी देवरिया राकेश शंकर को एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। इसी तरह सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर मनोज कुमार झा को एसपी चित्रकूट प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी पीटीएस मुरादाबाद, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ सुजाता सिंह को एसपी वूमेन पावर लाइन और एसपी सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ शिवशंकर सिंह को एसपी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया है।