टाटा स्टील कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारूदत्त देशपांडेय की आत्महत्या के आरोप से चर्चा में आए कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व हेड प्रभात शर्मा का तबादला कंपनी के केपीओ प्रोजेक्ट में कर दिया गया है। शर्मा फिलहाल जमशेदपुर इकाई में हेड को-ऑर्डिनेशन के पद पर कार्यरत थे। केपीओ प्रोजेक्ट में उन्हें हेड एडमिनिस्ट्रेशन का दायित्व दिया गया है। शर्मा जाजपुर से ऑपरेट करेंगे। वहीं केपीओ प्रोजेक्ट में हेड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत के गुरुनाथ राव को जमशेदपुर में हेड को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर मैनेजर विजिलेंस के पद पर कार्यरत के कुमार को ओडि़शा में हेड विजिलेंस बनाया गया है। वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से ओएमक्यू डिवीजन में आइएल 6 से आइएल 4 लेबल तक के असिस्टेंट मैनेजर से लेकर सीनियर मैनेजर तक के 30 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। जीएम एमसी थॉमस की ओर से बुधवार को इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी की गई।

--------------

जैन कॉलेज में प्लेसमेंट

-एल्युनेयर कॉरपोरेशन कंपनी की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

ब्रांड मैनेजमेंट की दुनिया में जाना-पहचाना एल्युनेयर कॉरपोरेशन कंपनी की ओर से जैन कॉलेज जमशेदपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कैंपस प्लेसमेंट में ख्भ् स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। विभिन्न राउंड के बाद कुल सात का फाइनल सेलेक्शन हुआ। सातों को उनका कोर्स पूरा होने से पहले ही जॉब ऑफर किया गया है। इन्हें मार्केटिंग प्रोफाइल पर काम करना है। उन्हें ख् लाख 70 हजार रुपए सालाना का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट ड्राइव चलानेवाली एल्युनेयर कंपनी ने नेशनल लेवल के कार्यक्रम 'स्वच्छ भारत अभियान', 'प्रवासी भारतीय' और 'वाइब्रेंट गुजरात' जैसे लोकप्रिय कैंपेन लांच किए हैं। प्लेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स को चार राउंड से गुजरना पड़ा। ये थे एप्टीट्यूड टेस्ट, प्रेजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू। जैन कॉलेज के निदेशक अमित श्रीवास्तव ने प्लेसमेंट में सफल रहे छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में कई देशी-विदेशी कंपनियां जैन कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आनेवाली हैं। स्टूडेंट्स खुद को इसके लिए तैयार रखें।