DEHRADUN: शासन ने जनहित में तीन आईएएस, दो पीसीएस व दो सचिवालय सेवा के अधिकारियों के प्रभारों में बदलाव किया है। अनु सचिव हनुमान प्रवाद तिवारी के अनुसार प्रभारी सचिव राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति व आयुक्त आबकारी से अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी वापस ली गई है। जबकि एमडी परिवहन, अपर सचिव परिवहन रणवीर सिंह चौहान को वर्तमान विभागों के साथ ही अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों का जिम्मा सौंपा गया है। इसी प्रकार से अपर सचिव राजस्व बीएम मिश्र को निबंधक सहकारिता का प्रभार दिया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारियों में अपर सचिव श्रम, उद्योग उमेश नारायण पांडे से निबंधक व सहकारिता का जिम्मा वापस लिया गया है। जबकि अपर आवास आयुक्त एडीशनल मिशन डायरेक्टर एनएचएम डा। अभिषेक त्रिपाठी से उत्तराखंड चिकित्सा सेवा वयन बोर्ड वापस लेते हुए उसके स्थान पर संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा व ड्रग कंटोलर का प्रभार सौंपा गया है।

अतर सिंह को अपर महानिदेशक कारागार का जिम्मा

सचिवालय सेवा से अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा गरिमा रौंकली को अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास व चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ऐसे ही सचिवालय सेवा के ही अपर सचिव होम अतर सिंह को अपर महानिदेशक कारागार की अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।