- आईपीएस निवेदिता कुकरेती को एसपी एलआईयू व एसएसपी पावर कॉर्पोरेशन विजिलेंस सेल की दी गई जिम्मेदारी

- ट्रैफिक मैनेजमेंट और वुमेंस सेफ्टी को बताया नए कप्तान ने प्राथमिकता

देहरादून,

फ्राइडे को सरकार ने 3 पुलिस कप्तान समेत 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। आईपीएस अरुण मोहन जोशी को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है वहीं सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरुण मोहन जोशी राज्य बनने के बाद देहरादून के 17वें कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे, उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट और वुमेंस सेफ्टी उनकी प्रायोरिटी रहेंगे।

सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड

दून की एसएसपी रहीं निवेदिता कुकरेती को एसपी एलआईयू व एसएसपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विजिलेंस सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दून एसएसपी के रूप में आईपीएस निवेदिता कुकरेती का कार्यकाल 2 वर्ष, 2 माह, 18 दिन रहा। ये किसी कप्तान का अब तक दून में सबसे लंबा कार्यकाल है। हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी को एसएसपी कुंभ मेला 2021 व कमांडेंट आईआरबी-सेकंड का जिम्मा दिया गया है। बागेश्वर के एसपी लोकेश्वर सिंह को एसपी रूरल हल्द्वानी और यहां से प्रीति प्रियदर्शनी को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 4 पीपीएस अफसरों में मणिकांत मिश्रा को एएसपी रूरल से इसी पद पर सीआईडी सेक्टर देहरादून, सरिता डोभाल को एएसपी रूरल देहरादून, असिस्टेंट कमांडेंट एसडीआरएफ हरबंश सिंह को एएसपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की विजिलेंस सेल का जिम्मा दिया गया है।