- शासन ने एक आईएएस के अलावा कई पीसीएस अफसरों के किए तबादले

>DEHRADUN: शासन ने युवा आईएएस अधिकारी हिमांशु खुराना को पौड़ी के सीडीओ की जिम्मेदारी सौंपी है। हिमांशु खुराना अब तक डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं पीसीएस अधिकारी दिप्ती सिंह को सीडीओ पौड़ी से हटाकर अपर सचिव साइंस एंड टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी सौंपी गइर्1 है।

एसएल सेमवाल बने एमडीडीए सचिव

पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सचिव एमडीडीए का प्रभार दिया गया है। अब तक उनके पास दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार था। इसी प्रकार से पीसीएस अशोक कुमार जोशी से सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई है और अब उनके पास केवल जीएम केएमवीएन का जिम्मा है। पीसीएस पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का नया प्रभार, पीसीएस योगेंद्र यादव को अपर सचिव पेयजल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार से सचिवालय सेवा के जीबी ओली को अपर सचिव नियोजन से हटाते हुए अपर सचिव पेयजल और सचिवालय सेवा के ही अतर सिंह को अपर सचिव होम व महानिदेशक कारागार के अलावा सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक का जिम्मा दिया गया है।