UNNAO:

कोतवाली में कन्नौज जनपद में रहने वाले उपनिरीक्षक एवं आरक्षियों के स्थानांतरण आदेश के आते ही कोतवाली में खलभली मच गयी है। प्रभावित आरक्षी बच्चों का स्कूलों में दाखिला एवं निवास के लिए कमरों आदि की व्यवस्था कर लेने के बाद आये इस आदेश से असमंजस की स्थिति में आ गये हैं।

कोतवाली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली में तैनात कन्नौज जनपद के रहने वाले उपनिरीक्षक एवं आरक्षियों को कोतवाली से स्थानांतरित कर दिया गया है। इस आदेश से कोतवाली की एक चौकी के प्रभारी व एक एचसीपी सहित नौ लोग यहां से स्थानांतरित हो रहे हैं। इनमें ज्यादातर आरक्षी दो माह से लेकर सात माह के बीच ही इस कोतवाली में आये थे और इन लोगों ने अपने रहने के लिए नगर में किराए पर आवासों की व्यवस्था कर ली थी और अपने च्च्चों के स्कूलों में दाखिले भी करवा लिए थे। स्थानांतरण आदेश आते ही ऐसे लोगों में खलभली मच गयी है। वह कोतवाली से न जाने के लिए सत्ता दलीय नेताओं के चक्कर लगाने लगे हैं। एक साथ किये गये नौ स्थानांतरणों से पूरे कोतवाली स्टाफ में असमंजस की स्थिति बनी हुयी है। समझा जाता है कि कोतवाली क्षेत्र का कुछ हिस्सा कन्नौज जनपद की सीमा से जुड़ा है। उसी से प्रभावित होकर एक साथ इतने स्थानांतरण हुए हैं।