RANCHI: राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य के 22 आईपीएस का स्थानांतरण व पदस्थापन किया है।

नाम कहां थे कहां गए

जया रॉय एएसपी, स्पेशल ब्रांच सिटी एसपी, रांची

दुर्गा उरांव एसपी, सरायकेला समादेष्टा, आइआरबी-5

सुधीर कुमार झा एसपी, गढ़वा सीआइडी

जितेंद्र सिंह एसपी, बोकारो स्पेशल ब्रांच

नागेंद्र चौधरी एसपी, जामताड़ा समादेष्टा आइआरबी-4

अनेपू विजयालक्ष्मी एसपी, स्पेशल ब्रांच एसपी, बोकारो

क्रांति कुमार गड़देसी एसपी, गिरिडीह स्पेशल ब्रांच

माइकल राज एसपी, लातेहार एसपी। चाइबासा

नरेंद्र कुमार सिंह एसपी, चाइबासा एसपी, सीआइडी

देवेंद्र ठाकुर एसपी, स्पेशल ब्रांच एसपी, गोड़्डा

राजकुमार लकड़ा निगरानी ग्रामीण एसपी

संगीता कुमारी एसपी, कोडरमा स्पेशल ब्रांच

अनूप बिरथरे सिटी एसपी, रांची एसपी, पाकुड़

राकेश बंसल एसपी, देवघर एसपी, धनबाद

अजय लिंडा एसपी गोड्डा एसपी। लातेहार

इंद्रजीत मेहता समादेष्टा आइआरबी एसपी, सरायकेला

वाइएस रमेश ट्रैफिक एसपी रांची एसपी, कोडरमा

पी मुरूगन राज्यपाल के परिसहाय एसपी, देवघर

कुसुम पुनिया एसडीपीओ, गढ़वा एसपी, जाममताड़ा

प्रियदर्शी आलोक एसडीपीओ, चक्रधरपुर एसपी, गढ़वा

जया राय एएसपी, स्पेशल ब्रांच सिटी एसपी, रांची

चंदन कुमार झा एसपी, स्पेशल ब्रांच एसपी, गिरडीह

कार्तिक एस सिटी एसपी, जमशेदपुर ट्रैफिक एसपी

जायसवाल समाज का मिलन समारोह 1 मार्च को

जायसवाल समाज झारखंड के पदाधिकारियों की बैठक चर्च रोड स्थित मणी जायसवाल के आवास पर हुई। जिसमें 1 मार्च को वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में विनोद जायसवाल, अनिल जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, अर्जुन जायसवाल समेत जायसवाल समाज के कई लोग मौजूद थे।

देशभर से जुटेंगी 500 वीमेन प्लेयर्स

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय महिला खेलकूद का आयोजन होटवार के मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें बास्केटबॉल, जिमनास्टिक और स्विमिंग के इवेंट होंगे। इस कांप्टीशन में देश के 24 स्टेट के 500 वीमेंस प्लेयर शामिल होंगी। इस कांप्टीशन की ओपनिंग 19 फरवरी को हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में की जाएगी।