RANCHI: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग आम लोग, सिविल सोसाइटी, एनजीओ की मदद लेने की तैयारी कर रहा है। विभाग के रोड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से सिविल सोसाइटी, एनजीओ, सरकारी विभागों की मदद लेकर सड़क हादसे कम किए जाएंगे। इसके तहत सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए, इसको लेकर सभी संस्थाओं द्वारा मिलकर अवेयरनेस कैंप चलाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा अवेयरनेस कैंप चलाने वाले लोगों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। हाल के दिनों में जिस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, इसे कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नया कार्यक्रम शुरू किया है।

सिविल सोसायटी से लेंगे मदद

राजधानी में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। अब तक परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों और चौक-चौराहों पर कैंप लगाया जा रहा है। लेकिन, अब शहर में अधिक से अधिक लोगों को अवेयर करने के लिए दूसरे लोगों को भी मदद ली जाएगी। इसमें आम नागरिक, सिविल सोसाइटी जैसे लोग नुक्कड़ नाटक, बैनर पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता सहित कई तरह के आयोजन कर लोगों को अवेयर करेंगे।

सरकार देगी आर्थिक मदद

रोड सेफ्टी ड्राइव चलाने के लिए परिवहन विभाग आर्थिक मदद भी देगी। सिविल सोसाइटी, एनजीओ, इंडिविजुअल संस्था जो इस क्षेत्र में काम करना चाहती है, चाहे वो सड़क सुरक्षा का काम कर रही हो, उनको आर्थिक रूप से मदद देकर सरकार प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए सभी संस्थाओं और सिविल सोसाइटी को आगे आने की अपील की गई है।