यहां ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बता रही हैं 4 ऐसी हेयरस्टाइल जिन्हें ट्रेंडी ड्रेस के साथ आप आसानी से कैरी  कर सकती हैं.Messy bun
Messy bun

  • यह स्टाइल हाई वेस्ट पैंट और ट्रेंडी टॉप के साथ सूट करेगी.
  • बालों को धोने के बाद उन्हें नेचुरली से ड्राइ होने दें.
  • तौलिये से पोछते हुए बालों पर थोडी सी कर्लिग क्रीम लगाएं। इसके लिए आप टिगी बेड हेड स्मॉल टॉक या कैटवॉक कर्लेस्क मूस का यूज कर सकती हैं.
  • अगर आपके बाल सीधे हैं तो आप डिफ्यूजर का यूज कर सकती हैं। जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तब इसे स्प्रे करें ताकि नैचरल शाइन के साथ बाल कर्ली  भी नजर आएं.
  • सारे बालों को पीछे ले जाकर पोनी बनाएं। रबर बैंड से लॉक करें.
  • अब पोनीटेल  को उसके बेस पर क्लॉक वाइज लपेटें। जब आप हेयर टिप्स तक पहुंच जाएं तब कुछ बॉबी पिंस से पिनअप करें। क्लीन बन न बनाएं.
  • जूडे के साइड में एक फेदर ब्रूच या फ्लॉवर लगाकर उसे अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

Fishtail bread  Fishtail bread

  • यह हेयरस्टाइल स्लीक शॉर्ट ड्रेस के साथ अच्छी लगेगी.
  • चौडे दांत वाले कोंब से बालों को सुलझाएं। फिर बीच से दो बराबर भागों में बांटें। तय करें कि कौन से हिस्से को पहले गूंथना है। चाहें तो शुरुआत राइट से लेफ्ट तरफ कर सकती हैं.
  • दोनों भागों को ठीक से पकडते हुए दाहिने तरफ के भाग से पतला सेक्शन बायीं तरफ के हिस्से में मिलाएं। अब उतना ही पतला सेक्शन बायीं तरफ से निकालें और दाहिने सेक्शन में मिलाएं.
  • ऐसा तब तक करती रहें जब तक कि सिरों तक न आ जाएं। फिशटेल  को रबर बैंड से बांध कर (नीचे के कुछ बालों को खुला छोडे दें)कंप्लीट करें.

 

 

Sheek updo 

  • किसी भी डिजाइनर ड्रेस के साथ यह हेयरस्टाइल  अच्छी लगेगी.
  • सारे बालों को पीछे ले जाकर हाई पोनी बनाएं। रबर बैंड से बांधें। क्राउन एरिया पर हेयर जेल लगाएं और महीन दांत वाले कोंब से बालों को संवारें.
  • अब पोनीटेल से 1 इंच सेक्शन लें और उसमें हेयर जेल लगाएं। जब बालों की लट नम हो जाए तो उसे एक ही दिशा में ट्विस्ट  करें। अब इस सेक्शन को पोनी  के बेस पर लपेटें। अब दूसरे कई सेक्शन पोनी से निकालें और हेयर जेल लगाकर एक एक लट (सेक्शन) को उसके टिप्स का हिस्सा पोनी  के बेस पर लपेटें.
  • ऐसा तब तक करें जब तक कि सारे बाल लपेट न जाएं और ऊंचा जूडा न तैयार हो जाए। अब क्राउन एरिया पर बने जूडे पर हेयरस्प्रे करें और बारीक दांतों वाले कोंब से पीछे की दिशा में जूडे को सेट करें.
  • अगर आपके फ्रिंज हैं तो स्ट्रेटनर लगाकर उन्हें स्टाइल दें.

Stretchered side bun

  • यह हेयरस्टाइल कॉकटेल ड्रेस के साथ जाएगी। धुले हुए बालों पर थोडा सा प्री स्टाइल प्रोडक्ट लगाएं.
  • अब कुछ दूर से बालों पर ब्लो ड्राइ करें। एक्स्ट्रा शाइन के लिए आप बालों पर एक्स्ट्रा शाइन  क्रीम लगा सकती हैं.
  • सारे बालों को एक तरफ समेटें.
  • साइड पोनी बनाएं उस पर बालों को लपेटकर जूडा बनाएं बॉबी पिंस से सिरों को जूडे व पोनी बेस के अंदर पिनअप करें। स्टाइलिंग स्प्रे डालें। जूडे को साफ-सुथरा लुक दें। फिनिश्ड लुक के लिए आप जूडे पर हेयर नेट लगा सकती हैं।

Powered by Sakhi