अपने लिए अच्छे से शॉट्र्स चूज करना तो ईजी है पर उसे किसके साथ पेयर किया जाए और किन बातों का ध्यान रखा जाए ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

Pair it upDenim shorts

कैजुअल वियर में आप प्रिंटेड, डेनिम और प्लेन कलर्ड शॉटर्स पहन सकती हैं. इन्हें किसी भी तरह के टॉप, टी-शर्ट, वेस्ट या टैंक टॉप के साथ टी-अप किया जा सकता है. फॉर्मल वियर में आप लेस वाले, प्लीटेड या फिर सिल्क शॉटर्स पहन सकती है और इन्हें ब्लेजर, या श्रग के साथ पेयर कर सकती हैं. शर्ट फॉर्मल और कैजुअल दोनों के साथ अच्छी लगेगी.

Accesories

शॉटर्स के साथ आप बेल्ट्स को हाईलाइट कर सकती हैं. इसके साथ हेयरबैंड्स, स्कार्फ, हैट्स और सनग्लासेज भी बेझिझक पहन सकती हैं क्योंकि ये सब शॉटर्स को काफी अच्छे से कांप्लीमेंट करतेहैं. फुटवियर की बात करें तो फॉर्मल में हाई हील सैंडल्स ट्राई कर सकती हैं.

कैजुअल  लुक के लिए फ्लैट्स, शूज या फ्लिप-फ्लॉप भी पहन सकती हैं. फॉर्मल लुक पर सिंगल लॉकेट वाली चेन और एंक्लेट्स काफी कूल लगेंगे वहीं कैजुअल लुक के लिए आप एक फंकी सा बैग भी कैरी कर सकती हैं.

Shorts for girlsMinimize your makeup

शॉटर्स के साथ कम से कम मेकअप अप्लाई करें. ज्यादा मेकअप शॉटर्स के साथ क्लैश करने लगता है और वो फिर आपके ओवर ऑल लुक को डिस्टर्ब करता है. ट्राई करें कि आप आई मेकअप से ज्यादा कुछ ना करें. काजल और मस्कारा दोनों ही कैजुअल और फॉर्मल लुक में बहुत अच्छे लगते हैं.

Wear it according to your shape

मिड-लेंथ शॉटर्स सभी बॉडी टाइप्स पर सूट करते हैं. फ्लैबी लेग्स के लिए नी-लेंथ शॉटर्स आइडियल हैं. शॉर्ट लेग्स वाली गल्र्स को बहुत छोटे शॉटर्स  पहनने चाहिए, इसमें आपके लेग्स दिखेंगे. टॉल एंड थिन गल्र्स के लिए रोल-अप शॉटर्स बेस्ट है. हेवी हिप्स को टाइट फिट शॉटर्स  अवॉयड करने चाहिए.