स्टंप के समय इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 441 रन बनाए. इस तरह तीसरे ही दिन इंडिया पर उसकी कुल लीड 374 रनों की हो गई. प्रयार 64 और ब्रीसन 47 रन पर नॉटआउट लौटे.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 221 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 288 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk