25 अगस्त को सर्किट हाउस में होगा आयोजन

भारतीय जनता पार्टी महानगर की एक बैठक रॉयल होटल सिविल लाइंस में हुई। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि मर्यादित राजनीति के शिखर पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। अपनी त्याग और तपस्या से अटल बिहारी बाजपेई इतिहास पुरुष हो गए। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के प्रति सम्मान और उनकी उचित सलाह का सम्मान और क्रियान्वन करना उनकी विशेषता थी। उनकी इस विशेषता के कारण पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रही है। जिसमें सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहभाग कर रहे हैं। इलाहाबाद में यह सभा सर्किट हाउस में 25 अगस्त को सुबह नौ बजे से होगी।

24 को आएगा अस्थि कलश

भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अगस्त को भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले से लेकर इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। इलाहाबाद महानगर पूरा मुफ्ती चौराहे से अस्थि कलश को लेकर बेगम बाजार, पोंगहट पुल, धूमनगंज, सुलेम सराय, चौफटका होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 25 को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा संपन्न होने के उपरांत अस्थि कलश यात्रा संगम पहुंचेगी जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थि विसर्जन किया जाएगा। बैठक में रणजीत सिंह गणेश केसरवानी गिरि बाबा कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, पवन श्रीवास्तव, प्रेम नारायण केसरवानी, संजय गुप्ता, शिवेंद्र मिश्रा, राजू पाठक, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।