स्टूडेंट्स रहे सबसे आगे

सर्वे के सवालों का जबाव देने में आगे रहे स्टूडेंट्स। यूनिवर्सिटी से लेकर डिग्री कॉलेजेज के स्टूडेंट्स के बीच जब आई नेक्स्ट टीम ने सवाल किए तो स्टूडेंट्स ने खासा इंट्रेस्ट लिया। फटाफट जवाब देने को लेकर गल्र्स स्टूडेंट्स ही अव्वल रहीं.स्टूडेंट्स की ओर से शेयर की गई बातों पर भरोसा करें तो 26 जनवरी को ध्वजारोहण के दौरान अपने-अपने कॉलेज-फैकल्टी कैम्पस में स्टूडेंट्स कुछ देर के लिए जरूर शिरकत करते है वहीं, कामकाजी लोगों का इंट्रेस्ट स्टूडेंट्स के कम्पेरीजन में कम ही रहता है। हालांकि ऐसे लोगों ने 26 जनवरी के दौरान खुद को टीवी स्क्रीन पर ध्वजारोहण देखने और अपने तिरंगे को सेल्यूट करने की बात भी कही। इस सर्वे में 5 सवाल पूछे गए और आइये जानते है कि आगरा की जनता ने इन सवालों का क्या जवाब दिया।

यूथ के बीच पहुंचा आई नेक्स्ट

रिप?िलक डे को लेकर पांच सवाल तैयार किए गए। इन सवालों के साथ  रिप?िलक डे की पूर्व संध्या पर आई नेक्स्ट पहुंचा यूथ्स के बीच। जिनको आगराइट्स को सर्वे के लिए चुना गया उनकी एज 18 से लेकर करीब 30 साल तक रही। हालांकि इस सर्वे के दौरान जिंदादिली से जीने वाले कुछ एक 30 साल के ऊपर की एजग्रुप के लोगों ने भी सर्वे के सवालों के जवाब देने की रिक्वेस्ट की तो आई नेक्स्ट ने इन्हें भी रिप?िलक डे की नॉलेज शेयर करने का मौका दिया।

1.What is the meaning

of Republic day ?

इस सवाल के जवाब में 60 परसेंट आगराइट्स ने कहा कि रिप?िलक डे कॉन्स्टीट्यूशन से रिलेटेड है। वहीं 24 परसेंट ने इस दिन को किसी तरह की फ्रीडम से रिलेटेड बताया। जबकि 16 परसेंट ने इस दिन को स्वतंत्रता मिलने वाला दिन बताया।

(A) Related to any kind of Freedom     24%

(B) Related to Constitution             60%

(C) When India got independence     16%

2.What do you do on Republic Day–26th January?

मैैं भला और मेरी टीवी   

इस सर्वे का अगला महत्वपूर्ण सवाल था कि रिप?िलक डे के दौरान वे क्या करते हैैं? इसके जबाव में 54 परसेंट ने टीवी देखने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही 36 परसेंट ने पिकनिक मनाने और 8 परसेंट ने इस दिन को सोने के लिए यूजफुल बताया।

(A) Watch TV               54%

(B) Picnic or Party              36%

(C) Sleep as it is a holiday         8%

3. Do you wish to contribute for the development for our country on Republic day?

रिप?िलक डे के मौके पर अपने देश के लिए कन्ट्री?यूशन के सवाल पर 90 परसेंट ने हां में और 10 परसेंट ने नहीं में जबाव दिया। हालांकि किस तरह से अपना कान्ट्री?यूशन देते हैैं इस के जवाब में ज्यादातर आगराइट्स चुप्पी साधे रहे। इनमें से कुछ एक यंगस्टर ने आर्मी ज्वॉइन करने, एन्वायरमेंट अवेयरनैस में एक्टिव रहने, अशिक्षित लोगों को पढ़ाने, प?िलक इश्युज पर काम करने की बात कही।

(A) Yes            90%

(B) No        10%

4. Do you attend flag-off ceremony on Republic day?

 ध्वज को सेल्यूट करने के सवाल पर 92 परसेंट  ने हां में जबाव दिया। सिर्फ 8 परसेंट ने नहीं में अपना जवाब लिखा। कहां करते हैैं? इसके जबाव में 50 परसेंट ने स्कूल-कॉलेज, 8 परसेंट ने कॉरपोरेट ऑफिस कैम्पस, 22 परसेंट ने गवर्नमेंट ऑफिस और 20 परसेंट ने पुलिस लाइन में ऑर्गनाइज होने वाली 26 जनवरी की परेड समारोह में शामिल होने की बात कही।

    (A) Yes            92%

    (B) No        8%

5. Do you know about fundamental rights and duties given in the Constitution of India?

कॉन्स्टीट्यूशनल फंडामेंटल राइट्स के साथ ड्यू्टीज की नॉलेज के सवाल पर 88 परसेंट ने हां और 12 परसेंट ने जबाव नहीं में दिया.  हां में जबाव से साफ जाहिर हो जाता है कि आगराइट्स ना केवल अपने हक के  लिए बल्कि सोसाइटी और नेशनल के डेवलेपमेंट  के लिए कॉन्स्टीट्यूशन में शामिल की गईं ड्यूटीज से भी भलीभांति  अवेयर हैैं।

    (A) Yes            88%

    (B) No        12%