-जंक्शन पर 4 घंटे से ज्यादा रही लेट, हजारों मुसाफिरों को दिक्कत, नाराजगी

-ट्रेन में नया एसी टू कोच जुड़ा, लंबी दूरी के मुसाफिरों को मिली राहत

BAREILLY: जंक्शन से रोजाना शक्तिनगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में मंडे को सफर करना मुसाफिरों के लिए आफत व राहत दोनों भरा रहा। जंक्शन से रोजाना सुबह 11.55 बजे प्लेटफॉर्म एक से छूटने वाली यह ट्रेन मंडे को साढ़े चार घंटे से ज्यादा लेट रही। हरिद्वार में चल रहे अर्धकुम्भ स्नान के चलते त्रिवेणी एक्सप्रेस को मेला स्पेशल बनाया गया है। संडे शाम शक्तिनगर से बरेली आने के बाद यह ट्रेन हरिद्वार को मेला स्पेशल के तौर पर गई। लेकिन मंडे सुबह वापसी के लिए लेट हो गई। इससे जंक्शन पर ट्रेन की राहत देख रहे हजारों मुसाफिर परेशान रहे।

नए एसी कोच की सौगात

घंटों की देरी के बाद शाम 4.25 बजे ट्रेन जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में बुकिंग कराने वाले मुसाफिरों का हाल सबसे बुरा रहा। लेकिन ट्रेन के आने के बाद कई मुसाफिरों के चेहरे खिल उठे। दरअसल रेलवे की ओर से त्रिवेणी एक्सप्रेस में शिवरात्रि के दिन से नया एक्स्ट्रा एसी -2 कोच जोड़ दिया गया। इससे लंबे रूट के मुसाफिरों को गर्मी में एसी कोच में रिजर्वेशन की सुविधा हासिल हो गई है। नया कोच जुड़ने के बाद ट्रेन के कुल कोच की तादाद 19 हो गई। जिनमें 2 एसी कोच, 6 स्लीपर कोच, 10 जनरल कोच और एक लगेज कोच शामिल हैं।